भगवान झूलेलालजी की शोभायात्रा 29 को धूमधाम से निकलेगी, शोभायात्रा में कई आकर्षक झांकियां, बैंडबाजे, सिंधी शहनाई, बहिराणा साहिब, हाथी, घोड़े होंगे शामिल
बच्चों की होंगे फैन्सी ड्रेस समेत कई रोचक प्रतियोगिताएं
भगवान झूलेलाल चेटीचण्ड सिंधी मेला समिति ग्रेटर महानगर की ओर से सिंधी समाज के आराध्य भभगवान झूलेलाल जी का जन्मोत्सव चेटीचंड के रूप में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा
जयपुर। भगवान झूलेलाल चेटीचण्ड सिंधी मेला समिति ग्रेटर महानगर की ओर से सिंधी समाज के आराध्य भभगवान झूलेलाल जी का जन्मोत्सव चेटीचंड के रूप में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। समिति संयोजक शंकर सेवानी व श्याम कोरानी ने पत्रकारों को बताया कि इसी 29 मार्च को दोपहर 2:00 बजे चेटीचण्ड महोत्सव के तहत भगवान झूलेलाल जी की तृतीय विशाल शोभायात्रा शाही लवाजमे के साथ धूमधाम से यहां वरुण पथ स्थित भगवान झूलेलाल मंदिर से रवाना होगी। शोभायात्रा को गुरु मां निर्मला सेवानी हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगी। समिति पदाधिकारियों ने भगवान श्री झूलेलालजी की शोभायात्रा के पोस्टर का विमोचन भी किया।
शोभायात्रा वरुण पथ से किरण पथ, रजत पथ, हीरा पथ, वीटी रोड, पटेल मार्ग, विजय पथ, थड़ी मार्केट, झूलेलाल चौक, अग्रवाल फार्म से होते हुए बाबा रामदेव मंदिर सेक्टर-11, जोन-115 पर समाप्त होगी। समिति अध्यक्ष शंकर दुलानी ने बताया कि शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार की झांकियां बाजे, सिंधी शहनाई, बहिराणा साहिब, हाथी, घोड़े शामिल होंगे। शोभायात्रा में भगवान श्री झूलेलालजी की आरती का रथ, गणेश की आरती का रथ, कमल पर खड़े भगवान श्री झूलेलाल जी, राम दरबार, सिंधी शहनाई, छेज, मछली पर भगवान श्री झूलेलाल जी, विभिन्न प्रकार की सजीव झांकियां, राधा- कृष्ण, सिंधी लोक नृत्य, शिव-पार्वती, संत कंवर राम भगत, माता शेरावाली, राजा टेऊंरामजी, सांई भगत रिझूरामजी, सांई लीलाशाहजी, सांई हिरदाराम समेत अन्य झांकियां खास आकर्षण का केन्द्र होगी। शोभायात्रा से पहले वरुण पथ पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। मुख्य संरक्षक दादाश्री सुन्दर ठाकुर, अशोक जेठानी(अशुभाई), अशोक रावतानी तुलसी त्रिलोकानीख्गुरुमुख चेलानी ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों की प्रश्नोत्तरी, फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता आदि खास आकर्षण होंगे। समिति के कोषाध्यक्ष काली मामा ने बताया कि विजेताओं को प्रथम व द्वितीय नकद राशि पुरस्कारों समेत ढेरों सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम 29 मार्च को दोपहर 1.45 बजे वरुण पथ स्थित भगवान झूलेलाल मंदिर में होंगे।
Comment List