भगवान परशुराम की शोभायात्रा निकली गाजेबाजे और लवाजमे के साथ, जयकारों और बैंड की स्वर लहरियों ने माहौल में भरा उत्साह 

सीएम भजनलाल शर्मा ने की आरती 

भगवान परशुराम की शोभायात्रा निकली गाजेबाजे और लवाजमे के साथ, जयकारों और बैंड की स्वर लहरियों ने माहौल में भरा उत्साह 

राजस्थान ब्राह्मण महासभा की ओर से भगवान परशुराम की शोभायात्रा शनिवार को जलेब चौक से गाजे बाजे और लवाजमे के साथ निकली तो वातावरण परशुराममय हो गया

जयपुर। राजस्थान ब्राह्मण महासभा की ओर से भगवान परशुराम की शोभायात्रा शनिवार को जलेब चौक से गाजे बाजे और लवाजमे के साथ निकली तो वातावरण परशुराममय हो गया। जयकारों और बैंड की मधुर स्वर लहरियों ने वातावरण में उत्साह भर दिया। बड़ी संख्या में लोग हाथ में परशु और ध्वज लिए शामिल हुए। शोभायात्रा में हाथी, घोड़े, ऊंट, छतरी, बैंड और तीन बग्गी शामिल थीं। शोभायात्रा को पीठाधीश्वर रामरतनदास देवाचार्य, शुक संप्रदायाचार्य अलबेली शरण माधुरी सहित राजनीतिक दलों के नेताओं ने पूजा-अर्चना और आरती उतार रवाना किया। महासभा के प्रदेश संरक्षक एसडी शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष राधेश्याम जैमिनी, रोशन लाल शर्मा ने भी आरती उतारी। मुख्य रथ में भगवान परशुराम जी का विशाल सुसज्जित चित्रपट विराजमान रहा। उसके आगे महिलाएं एक ही गणवेश में मंगलगान करते हुए चल रही थीं। प्रथम पूज्य गणेशजी, शिव परिवार, श्री राम दरबार, नृसिंह अवतार, हनुमानजी, मां शेरावाली, गणेशजी, परशुरामजी, राम दरबार सहित शोभायात्रा में 21 झांकियां थीं।

 मुख्य रथ के अलावा भगवान परशुरामजी की दो झांकियां और थी। शोभायात्रा जलेब चौक से शुरू होकर, बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार, बापूनगर, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, गणगौरी बाजार होते हुए चौगान स्टेडियम पहुंची। कई संस्थाओं, संगठनों, समाजों की ओर से जगह-जगह शोभायात्रा का आरती और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। यात्रा का उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, सांसद मंजू शर्मा, सांसद घनश्याम तिवाड़ी, विधायक कालीचरण सराफ , गोपाल शर्मा, बालमुकुंदाचार्य, पूर्व मंत्री ब्रजकिशोर शर्मा, कांग्रेस शहर अध्यक्ष आर आर तिवाड़ी सहित सभी दलों के नेताओं ने शोभायात्रा की आरती उतारी। 

सीएम भजनलाल शर्मा ने की आरती 
शोभायात्रा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शामिल हुए। उन्होंने भगवान परशुराम की आरती उतारी। उनको साफा पहनाकर और भगवान परशुराम का चित्र भेंटकर अभिनन्दन किया गया। इस मौके पर मोतीडूंगरी के महंत कैलाश शर्मा भी मौजूद थे। 

Post Comment

Comment List

Latest News

रजब माह का चांद दिखने पर शुरू होंगी मुख्य रस्में : ख्वाजा साहब के 814वें उर्स का दरगाह के बुलंद दरवाजा पर झंडारोहण के साथ आगाज, भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने झंडा किया पेश रजब माह का चांद दिखने पर शुरू होंगी मुख्य रस्में : ख्वाजा साहब के 814वें उर्स का दरगाह के बुलंद दरवाजा पर झंडारोहण के साथ आगाज, भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने झंडा किया पेश
ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के बुलंद दरवाजा पर बुधवार की शाम भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने ख्वाजा साहब...
धर्मेंद्र की अंतिम फिल्म ‘इक्कीस’ की रिलीज डेट बदली : अब 01 जनवरी 2026 को होगी रिलीज, जानें वजह 
घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित, एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी की 119वीं जयंती मनाई, कार्यालयों में आयोजित किए गए कार्यक्रम
ईडी ने अंतरराष्ट्रीय तस्कर हकीमजादा के आतंकवाद नेटवर्क का​ किया खुलासा, आरोपपत्र दायर
मांगरोल में रिश्तों का खून : पारिवारिक कलह में बेटे ने बाप को धारदार हथियार से वार का मार डाला, दोनों के बीच लम्बे समय से चल रहा था विवाद
काम और जीवन के संतुलन की नई जरूरत