जयपुर में केमिकल टैंक की सफाई के दौरान बड़ा हादसा, 4 मजदूरों की मौत, 2 गंभीर
केमिकल टैंक की सफाई के लिए 6 मजदूरों को अंदर भेजा गया था
जयपुर के सांगानेर सदर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब केमिकल टैंक की सफाई के दौरान 4 मजदूरों की जहरीली गैस से दम घुटने से मौत हो गई
जयपुर। जयपुर के सांगानेर सदर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब केमिकल टैंक की सफाई के दौरान चार मजदूरों की जहरीली गैस से दम घुटने से मौत हो गई। वहीं, दो अन्य मजदूर अचेत अवस्था में पाए गए जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा सांगानेर क्षेत्र में स्थित आंचल ज्वैलरी प्राइवेट लिमिटेड नामक फर्म के बेसमेंट में हुआ।
जानकारी के अनुसार, कंपनी के बेसमेंट में स्थित एक केमिकल टैंक की सफाई के लिए 6 मजदूरों को अंदर भेजा गया था। सफाई के दौरान टैंक में मौजूद जहरीले केमिकल्स की चपेट में आकर चार मजदूर बेहोश हो गए, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। बाकी दो मजदूरों को समय रहते बाहर निकाला गया और तुरंत एमजीएच (महात्मा गांधी हॉस्पिटल) में भर्ती करवाया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही सांगानेर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। एसीपी चाकसू सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि हादसा किस केमिकल के कारण हुआ, इसकी जांच की जा रही है। एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है ताकि केमिकल की प्रकृति और हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके। फिलहाल मृतकों की पहचान की जा रही है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है।

Comment List