प्रदेश के कई जिलों में फिर बदला मौसम : बारिश होने से तापमान में गिरावट, कहीं छाए बादल
शहर में बारिश फिर से हो सकती है
मौसम विभाग ने आज भी जयपुर सहित 22 जिलों में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
जयपुर। प्रदेश में करीब एक सप्ताह से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से मई माह में ही मानसून जैसा एहसास हो रहा है। जयपुर सहित कई जिलों में आंधी बारिश का दौर पिछले एक सप्ताह से रुक रुक कर चल रहा है। इसके चलते तापमान में भी कमी आई है और लू चलने एवं तेज गर्मी से भी राहत मिल रही है। वहीं मौसम विभाग ने आज भी जयपुर सहित 22 जिलों में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
उदयपुर और जोधपुर में कई स्थानों पर तेज बारिश हुई। वहीं, डूंगरपुर जिले में सबसे ज्यादा 5 इंच बारिश दर्ज हुई। आज सुबह राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा, वैशाली नगर सहित कुछ स्थानों पर बारिश हुई वहीं शहर के ज्यादातर इलाकों में बादल छाए हुए हैं। ठंडी हवाएं चलने से तापमान में कमी आई है और गर्मी से भी राहत मिली है। शाम तक शहर में बारिश फिर से हो सकती है।

Comment List