पाक से तनाव पर चिकित्सा विभाग अलर्ट : कंट्रोल रूम में अलग टीम लगाई, बॉर्डर जिलों में बेहतर सेवाओं का जिम्मा
ब्लड बैंकों के माध्यम से सभी गु्रप के ब्लड की पर्याप्त उपलब्धता रखें
विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि यह अधिकारी बीकानेर, जोधपुर संभाग के जिलों के सीएमएचओ से कोर्डिनेट करेंगे।
जयपुर। भारत के पाकिस्तान के साथ तनाव के चलते चिकित्सा विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। चिकित्साकर्मियों की छुट्टियां निरस्त करने के साथ ही राज्यस्तरीय कंट्रोल रूम में आठ अधिकारियों और कार्मिकों की स्पेशल ड्यूटी लगाई गई है। विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि यह अधिकारी बीकानेर, जोधपुर संभाग के जिलों के सीएमएचओ से कोर्डिनेट करेंगे। यहां अस्पतालों में चिकित्साकर्मियों की उपलब्धता, दवा, जांच, उपकरण, रक्त की आपूर्ति भरपूर मात्रा में उपलब्ध कराने, आपॅरेशन थियेटर और आईसीयू, एम्बुलेंस सेवाएं चुस्त दुरूस्त रखने का काम करेंगे। कंट्रोल रूम का प्रभारी ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं के अतिरिक्त निदेशक डॉ. प्रवीण असवाल को बनाया गया है। इसके साथ ही सीमावर्ती 12 जिलों हनुमानगढ़, गंगानगर, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, जालोर, सिरोही, पाली, बाड़मेर, बालोतर, जोधपुर एवं फलौदी के सीएमएचओ को अपने क्षेत्र के चिकित्सा संस्थानों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
इन जिलों के सीएमएचओ को निर्देश दिए गए हैं कि वे सभी चिकित्सकों एवं कार्मिकों के अवकाश निरस्त करते हुए उन्हें मुख्यालय पर रहने के लिए पाबंद करें। जिला स्तर पर 24 घंटे कंट्रोल रूम संचालित करें। आशा, एएनएम एवं सीएचओ के माध्यम से सीमावर्ती गांवों की गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गो, विकलांग एवं गंभीर व क्रोनिक बीमारियों से ग्रसित रोगियों की लाइन लिस्ट तैयार कर इन्हें अपनी निगरानी में रखें। राजकीय एवं निजी ब्लड बैंकों के माध्यम से सभी गु्रप के ब्लड की पर्याप्त उपलब्धता रखें। चिकित्सा संस्थानों पर उपलब्ध ऑपरेशन थियेटर एवं उपकरण क्रियाशील एवं उपयोग लेने योग्य हों।

Comment List