रोटरी क्लब जयपुर साउथ के सदस्यों ने किया झालाना लेपर्ड रिजर्व का भ्रमण, इंटरप्रिटेशन सेंटर में वन्यजीवों की फोटोज को भी निहारा
विभिन्न प्रजातियों के वन्यजीवों को निहारा
सुहाने मौसम के बीच रोटरी क्लब जयपुर साउथ के सदस्यों ने रविवार को सुबह झालाना लेपर्ड रिजर्व का भ्रमण किया।
जयपुर। सुहाने मौसम के बीच रोटरी क्लब जयपुर साउथ के सदस्यों ने रविवार को सुबह झालाना लेपर्ड रिजर्व का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने हरियाली की चादर ओढ़े पहाड़ों के साथ ही विभिन्न प्रजातियों के वन्यजीवों को भी निहारा।
रोटरी क्लब जयपुर साउथ की अध्यक्ष रोटेरियन पायल चौधरी और सचिव रोटेरियन श्रुति शुक्ला ने बताया कि सदस्यों ने सफारी से पहले इंटरप्रिटेशन सेंटर देखा। जहां बघेरे, हाइना, जैकोल, नीलगाय सहित अन्य प्रजातियों के वन्यजीवों की फोटोज को प्रदर्शित किया है। उन्होंने कहा कि शहर के बीचों-बीच स्थित जंगल प्रकृति की अद्भुद देन है। इस अवसर पर वन विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी जितेन्द्र सिंह शेखावत और रोहित गंगवाल ने क्लब की अध्यक्ष पायल चौधरी को झालाना लेपर्ड रिजर्व पर प्रकाशित एक पुस्तक भेंट की।

Comment List