प्रदेश में चलेगा भीषण गर्मी का दौर : हीटवेव चलने की आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
तापमान 42 से 44 डिग्री दर्ज होने की प्रबल संभावना है
वहीं 8 अप्रैल को 23 जिलों में हीटवेव चलने का अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी राजस्थान के जिलों में इस दौरान पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचे की आशंका है।
जयपुर। राजस्थान में गर्मी का असर हर रोज बढ़ रहा है। अगले तीन-चार दिन राज्य के आधे से ज्यादा जिलों में हीटवेव चलने और तेज गर्मी पड़ने की आशंका है। इसको देखते हुए आज दो जिलों में हीटवेव चलने की संभावना है। जो 8 अप्रैल तक जारी रहेगी। वहीं 8 अप्रैल को 23 जिलों में हीटवेव चलने का अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी राजस्थान के जिलों में इस दौरान पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचे की आशंका है।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक पाकिस्तान-राजस्थान की सीमा पर एक एंटी साइक्लोन बनने और उसके असर से पश्चिमी हवाओं का प्रभाव बढ़ने के कारण अचानक गर्मी तेज होगी। राज्य में कल भी दिनभर तेज गर्मी रही। मौसम विभाग केंद्र जयपुर से मिली जानकारी के अनुसार आगामी 2-3 दिनों में अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री और बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। 6-7 अप्रैल को दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में कुछ भागों में अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री व पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री दर्ज होने की प्रबल संभावना है।
राज्य के दक्षिणी भागों में कहीं कही आज से ही हीटवेव की संभावना है। आगामी 2-3 दिनों में हीटवेव के क्षेत्र और तीव्रता दोनों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। 6-8 अप्रैल के दौरान राज्य में कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव की भी संभावना है।
Comment List