दो साल से टूटी सीसी सड़क : वाहन चालक परेशान, हादसे का बना रहता है खतरा
दो साल पूर्व लाखों की लागत से तैयार हुई थी सड़क
जगह-जगह गहरी और लम्बी-लम्बी दरारें पड़ चुकी हैं।
सुकेत। ग्राम पंचायत सुकेत में दो साल पूर्व आमजन की सुविधा के लिए तैयार की गई सीसी सड़क जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। सीसी रोड पर गहरी दरारें पड़ गई हैं। जिससे बाइक सवार आए दिन गिर कर चोटिल होते रहते हैं। जानकारी के अनुसार करीब आधा किलोमीटर की इस सड़क में जगह-जगह गहरी और लम्बी-लम्बी दरारें पड़ चुकी हैं। लाखों रुपए की राशि खर्च कर बनाई गई यह सड़क दो साल में ही पूरी तरह जर्जर हो चुकी है।
2023-2024 में लाखों रुपए का बजट जारी कर पायली रास्ते से आहू नदी तक करीब आधा किलोमीटर सीसी सड़क का निर्माण किया गया था। यह सड़क कस्बे में होने वाले धार्मिक आयोजनों में किए जाने वाले विसर्जन सहित अन्य आयोजनों के काम आती है।
- महेंद्र महावर, ग्रामीण
पहले सुकेत ग्राम पंचायत थी। लेकिन अब नगर पालिका बन चुकी है। जिसके चलते सभी दस्तावेज जमा करवा दिए गए हैं। ऐसे में रिकॉर्ड नहीं मिल पा रहा है।
- हरेंद्र सांखला, ईओ, नगर पालिका, सुकेत
यहां हर समुदाय से जुड़े लोग जुलूस के माध्यम से आहू नदी पहुंचकर ताजियों को ठंडा और भगवान की मूर्तियों का विसर्जन करते हैं। इन्ही लोगों की आस्था और राह में आने वाली मुश्किलों को आसान बनाने के लिए ग्राम पंचायत ने लाखों रुपए की राशि खर्च कर सीसी सड़क का निर्माण करवाया। लेकिन आज इस सड़क को बने 2 साल भी पूरे नही हुए और यह सड़क जगह-जगह से दरार युक्त हो चुकी है।
- दीपक, ग्रामीण
Comment List