राज्य के हर जिले में खुलेंगे मिलेट्स आउटलेट्स, श्रीअन्न उत्पादों के लिए 8 नए जिलों में उपहार भंडार खोलने की मंजूरी
निवासियों को स्वस्थ आहार की सुविधा के साथ रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे
राज्य सरकार ने बजट वर्ष 2025-26 के तहत श्रीअन्न (मिलेट्स) के उत्पादों को प्रोत्साहन और आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से 8 नए जिलों में सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार स्थापित करने का निर्णय लिया है
जयपुर। राज्य सरकार ने बजट वर्ष 2025-26 के तहत श्रीअन्न (मिलेट्स) के उत्पादों को प्रोत्साहन और आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से 8 नए जिलों में सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार स्थापित करने का निर्णय लिया है। यह पहल राज्य के हर जिले में मिलेट्स आउटलेट्स खोलने की योजना का हिस्सा है, जिसे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वस्थ खानपान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लागू किया जा रहा है। राज्य सरकार ने 8 नए जिलों का पुनर्गठन कर उन्हें नई इकाइयों के रूप में स्थापित किया है। इन जिलों में बालोतरा, ब्यावर, डीग, डीडवाना-कुचामन, खैरथल-तिजारा, कोटपूतली-बहरोड, फलौदी, और सलूम्बर शामिल हैं।
सहकारिता विभाग के अनुसार प्रत्येक जिले में सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार खोलने का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर मिलेट्स उत्पादों की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। इन भंडारों के गठन के लिए कुछ प्रमुख दिशानिर्देश भी जारी किए गए हैं। भंडार एक केंद्रीय सहकारी संस्था होगी, जिसमें कम से कम 5 सहकारी समितियों का सदस्यता होना अनिवार्य है। इसके लिए न्यूनतम शेयर पूंजी 2 लाख निर्धारित की गई है।
उल्लेखनीय है कि इस योजना से न केवल मिलेट्स की खपत बढ़ेगी, बल्कि किसानों को भी उनके उत्पादों का बेहतर बाजार मिलेगा। इस निर्णय को डिजिटल हस्ताक्षर के माध्यम से मंजूरी दी गई है। योजना की क्रियान्विति से नई जिलों के निवासियों को स्वस्थ आहार की सुविधा के साथ रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे।

Comment List