बॉर्डर पर चिकित्सा विभाग अलर्ट : सीजफायर के बाद भी पुरजोर तैयारियां मंत्री गजेन्द्र खींवसर पहुंचे बीकानेर
कर्मचारी और अधिकारी अपने ड्यूटी वाले स्थान पर मौजूद हैं
निजी अस्पतालों के संसाधनों, ऑपरेशन थिएटर सहित सभी संसाधनों का डेटा बैंक अपडेट रखने के निर्देश दिए हैं।
जयपुर। राजस्थान के बॉर्डर इलाके में भले ही रविवार सुबह से दिन में शांति नजर आ रही है, लेकिन राजस्थान का चिकित्सा विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। राजस्थान के चिकित्सा विभाग ने मेडिकल शिक्षा विभाग के साथ मिलकर बॉर्डर इलाके के अस्पतालों में घायलों के इलाज की त्वरित तैयारी युद्ध स्तर पर जारी रखी। अस्पतालों में हर संभव दवा उपलब्ध कराई जा रही और डॉक्टर के रिक्त पद भरने का काम जारी है। वही अस्पतालों के ऑपरेशन थिएटर और आईसीयू को पूरी तरह से हर गंभीर मरीज के इलाज के लिए तैयार किया जा रहा है। बॉर्डर इलाके में अलग से कंट्रोल रूम बनाया गया है। जहां अस्पताल के द्वारा फोन करने पर तुरंत आवश्यक मांगी गई दवा और उपकरण उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। वहीं शनिवार की तरह ही रविवार को भी सभी चिकित्सा अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी निरस्त रही है। सभी कर्मचारी और अधिकारी अपने ड्यूटी वाले स्थान पर मौजूद हैं।
वहीं दूसरी ओर चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर दिन में बीकानेर पहुंचे। वे यहां के जिला प्रभारी मंत्री भी हैं। यहां उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट के बाद मेडिकल कॉलेज में वर्तमान परिस्थितियों में तैयारियों की समीक्षा की। क्षेत्रीय विधायक भी मौजूद रहे। बताया कि पीबीएम अस्पताल में 30 तथा सीएमएचओ को 17 सहित कुल 47 चिकित्सकों को तत्काल प्रभाव से बीकानेर जिले में नियुक्त किया गया है। सभी चिकित्सकों ने ज्वाइन कर लिया है। इसी प्रकार अतिरिक्त एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड भी उपलब्ध करवाए गए हैं। आगे भी संसाधनों की किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। सभी निजी और सरकारी अस्पतालों में दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता है। पीबीएम का बर्न वार्ड, ब्लड बैंक सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई है। निजी अस्पतालों के संसाधनों, ऑपरेशन थिएटर सहित सभी संसाधनों का डेटा बैंक अपडेट रखने के निर्देश दिए हैं।
Comment List