मिस राजस्थान फिनाले वीक : टॉप मॉडल कॉन्टैक्ट व ब्यूटी विद् ब्रेन टाइटल का आयोजन, फाइनलिस्ट ने दिखाया दमखम
टॉप फाइनलिस्ट मॉडल्स ने टैलेंट के दम पर जजेज का दिल जीता
मिस राजस्थान ब्यूटी पैजेंट के फिनाले वीक के आयोजनों के तहत तीसरे दिन टॉप मॉडल कॉन्टैक्ट व ब्यूटी विद् ब्रेन टाइटल का आयोजन हुआ।
जयपुर। फ्यूजन ग्रुप की ओर से और रूपगढ़ पैलेस के सहयोग से हो रहे मिस राजस्थान ब्यूटी पैजेंट के फिनाले वीक के आयोजनों के तहत तीसरे दिन टॉप मॉडल कॉन्टैक्ट व ब्यूटी विद् ब्रेन टाइटल का आयोजन हुआ। टॉप फाइनलिस्ट मॉडल्स ने टैलेंट के दम पर जजेज का दिल जीता। टाइटल में दुर्गेश शर्मा, मानसी राठौर, आस्था चौधरी ने जूरी की भूमिका निभाई। आयोजक योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने बताया कि टॉप फाइनलिस्ट को एक महीने की ग्रूमिंग ट्रेनिंग दी जाती है, जिसके तहत फाइनल वीक का आयोजन भी होता है।
इस फिनाले वीक में विभिन्न टाइटल के लिए फाइनल प्रतिभागी सेलेक्ट होती है। इसका ग्रैंड फिनाले 13 जुलाई को बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। उससे पहले 12 जुलाई को होटल रॉयल ऑर्किड में फिनाले का ऑफिशियल लुक लॉन्च किया जाएगा।

Comment List