विधायक सराफ ने सीवर लाइन का किया शिलान्यास
मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ ने वार्ड 130 मालवीय नगर डी ब्लॉक जी वी डी के सामने सीवर लाइन का शिलान्यास किया।
जयपुर। मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ ने वार्ड 130 मालवीय नगर डी ब्लॉक जी वी डी के सामने सीवर लाइन का शिलान्यास किया।
स्थानीय पार्षद राजुला सिंह ने बताया की काफी समय से मालवीय नगर में सीवर लाइन की परेशानी है आए दिन सीवर लाइन जाम हो जाती है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों की मांग पर सराफ के प्रयास से नगर निगम ग्रेटर के द्वारा नई सीवर लाइन डाली जा रही है जिसका आज शुभारंभ किया गया।
नटवर कुमावत ने बताया सराफ के प्रयास से मालवीय नगर में जितनी भी सीवर लाइन क्षतिग्रस्त है या बार-बार जाम होने की समस्या रहती है उन सभी सीवर लाइनों का अमृत योजना के अंतर्गत नवीनीकरण करवाया जायेगा।
इस अवसर पर विकास समिति के पदाधिकारी एवं स्थानीय लोगों के द्वारा सराफ का माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा,पार्षद हिमांशु जैन,अभिषेक सैनी, राजेश कुमावत,कार्यकारी अध्यक्ष संत कुमार, महामंत्री शैलेंद्र अग्रवाल, वेदु सिंह, विष्णु विजयवर्गीय,सीए शुभम शर्मा, बीपी अग्रवाल,शंकर खंडेलवाल,अशोक शर्मा,रजनीकांत,आशीष पारीक, कपिल,संजीव एवं स्थानीय लोग मौजूद थे।
Comment List