ब्यूरोक्रेसी में सबसे मुफीद स्टेट बन रहा : शादी कर राजस्थान के हुए आईएएस, अफसरों से शादी कर दूसरे राज्यों से प्रदेश आ रहे

तीन माह में आईएएस अफसर राजस्थान के हुए 

ब्यूरोक्रेसी में सबसे मुफीद स्टेट बन रहा : शादी कर राजस्थान के हुए आईएएस, अफसरों से शादी कर दूसरे राज्यों से प्रदेश आ रहे

अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा नियमों के अनुरूप दूसरे राज्य के कैडर के आईएएस-आईपीएस अधिकारी से शादी करने पर दंपती में से कोई एक अधिकारी अपना कैडर पति या पत्नी के कैडर वाले राज्य में करवा सकता है।

जयपुर। आईएएस कैडर की ब्यूरोक्रेसी के लिए राजस्थान देश में सबसे मुफीद राज्य बनता जा रहा है। राजस्थान कैडर के आईएएस अफसरों से शादी कर दूसरे राज्य कैडर के आईएएस राजस्थान के हो रहे हैं। बीते साल देशभर में 23 आईएएस अफसरों ने कैडर बदला था, जिनमें सर्वाधिक 5 अफसर कैडर बदलकर राजस्थान आए थे। वहीं इस साल के बीते 3 माह में ही तीन आईएएएस अफसर राजस्थान के हो चुके हैं। अब वे राजस्थान में सेवाएं दे रहे हैं। इनमें दो दूसरे राज्यों की महिला आईएएस अफसरों ने राजस्थान कैडर के पुरूष आईएएस-आईपीएस अफसरों से शादी कर अपना कैडर राजस्थान करवा लिया है। वहीं एक पुरूष अफसर ने प्रदेश की महिला आईएएस अफसर से शादी कर राजस्थान में काम करने का फैसला किया है। अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा नियमों के अनुरूप दूसरे राज्य के कैडर के आईएएस-आईपीएस अधिकारी से शादी करने पर दंपती में से कोई एक अधिकारी अपना कैडर पति या पत्नी के कैडर वाले राज्य में करवा सकता है। इसके तहत यह राजस्थान आए हैं।

तीन माह में ये आईएएस अफसर राजस्थान के हुए 
श्रेष्ठाश्री: त्रिपुरा राज्य के 2022 बैच की आईएएस अधिकारी थीं। 12 दिसम्बर को उनका कैडर चेंज करने की प्रक्रिया हो चुकी है। श्रेष्ठा राजनीतिक विज्ञान में बी.ए. और एम.ए. हैं। 31 जनवरी को उन्हें डीग के कुम्हेर में सब डिविजनल आॅफिसर के रूप में पहली पोस्टिंग मिली हैं। उन्होंने 2024 बैच के आईएएस अधिकारी मृदुल सिंह से विवाह किया है। 

रश्मि रानी: तमिलनाडु राज्य के 2021 बैच की आईएएस अधिकारी थीं। मूलत: पटना की रहने वाली हैं। इंजीनियरिंग में स्नातक रश्मि रानी को हाल ही में 13 फरवरी को ही जैसलमेर में जिला परिषद में सीईओ पद पर पहली पोस्टिंग मिली है। उन्होंने राजस्थान के 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी कार्तिकेय वर्मा से शादी की है। मूलत: जयपुर के ही रहने वाले हैं। 

जयदेव सीएस : उत्तर प्रदेश कैडर के 2020 बैच के आईएएस अधिकारी थीं। उन्होंने 2020 बैच की राजस्थान कैडर की आईएएस प्रतिभा वर्मा से शादी की है। मूलत: कर्नाटक के रहने वाले जयदेव बी.ए. और बैंगलूरू से एलएलबी हैं। जनवरी माह में उनका कैडर राजस्थान हो गया है।  

Read More रॉंग साइड से आई कार ने मचाया हाहाकार : दो की मौत 11 घायल, एक बाइक और दो कारों को मारी टक्कर

बीते साल 5 अफसर का हुआ था कैडर चेंज 
1 सौम्या झा: हिमाचल प्रदेश के 2017 बैच की आईएएस अधिकारी रहीं। राजस्थान कैडर के 2017 बैच के आईएएस अधिकारी अक्षय गोदारा से शादी की और कैडर राजस्थान में चेज करवाया। मूलत: मध्यप्रदेश की रहने वाली सौम्या एमबीबीएस हैं। वर्तमान में टोंक जिला कलक्टर हैं। 

Read More हवाई सेवाओं के रद्द होने के कारण रेलवे कर रहा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन, जानें पूरा शेड्यूल

2.  अर्तिका शुक्ला: एजीएमयूडी कैडर की 2016 बेच की आईएएस अधिकारी बनी थीं। बाद में राजस्थान के जसमीत सिंह संधू से शादी कर राजस्थान कैडर में आई। मूलत: यूपी की रहने वाली एमबीबीएस अर्तिका वर्तमान में अलवर जिला कलक्टर हैं। 

Read More राजस्थान हाईकोर्ट परिसर को बम से उडाने की फिर धमकी, सुनवाई हुई बाधित

3. अंकित कुमार सिंह: एएम कैडर के 2014 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। 2015 बैच की राजस्थान कैडर की आईएएस अंजलि राजौरिया से शादी की और कैडर चेंज करवाया। मूलत: यूपी के रहने वाली बीटेक हैं। वर्तमान में डूंगरपुर के जिला कलक्टर हैं। 

4.उत्साह चौधरी: छतीसगढ़ कैडर की 2018 बेच की आईएएस अधिकारी थे। शिल्पी सिंह से शादी कर राजस्थान कैडर में आए। मूलत: हरियाणा के रहने वाले हैं। बीटेक उत्साह वर्तमान में जोधपुर विकास प्राधिकरण में आयुक्त हैं। 

5. अपर्णा गुप्ता: गुजरात कैडर की  2018 बैच की अधिकारी रहीं। उन्होंने राजस्थान कैडर के 2018 बेच के मयंक मनीष से शादी की। कैडर राजस्थान का हुआ। मूलत: दिल्ली की रहने वाली बीई शिक्षा प्राप्त  अर्पणा वर्तमान में बीकानेर विकास प्राधिकरण में आयुक्त हैं। 

Post Comment

Comment List

Latest News

राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मोतीदुगरी गणेश मंदिर में की पूजा-अर्चना, जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए व्यक्त किया आभार राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मोतीदुगरी गणेश मंदिर में की पूजा-अर्चना, जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए व्यक्त किया आभार
राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को मोतीदुगरी गणेश मंदिर पहुंचे। मुख्यमंत्री...
दिल्ली में घने कोहरे से हवाई यातायात प्रभावित, चार फ्लाइट जयपुर डायवर्ट
एसआई पेपर लीक : 3 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर और डमी कैंडिडेट वीडीओ गिरफ्तार, सेल्फ सरेंडर की अपील
हाईवे पर 6 गाड़ियां भिड़ीं : महिला सहित चार यात्रियों की मौत, नहीं हो पाई मृतकों की शिनाख्त ; कई घायल उदयपुर रेफर
पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग