Nagar Nigam ने किया स्वच्छता चैम्पियंस का किया सम्मान
तीस से अधिक सामाजिक संस्थाओं ने शहर को स्वच्छ बनाने में किया सहयोग
कार्यक्रम में उपायुक्त स्वास्थ्य सोहन सिंह नरूका ने प्लास्टिक के उपयोग नहीं करने के लिए लोगों को जागरूक करने की अपील की।
जयपुर। केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय की ओर से देशभर के स्वच्छ शहरों की रैकिंग निर्धारण के लिए चलाए जा रहे स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में रैकिंग सुधार के लिए नगर निगम जयपुर हेरिटेज स्वच्छता में कार्य करने वाली सामाजिक संस्थाओं को प्रोत्साहित कर रही है। निगम हेरिटेज मुख्यालय में सोमवार को आयोजित सम्मान समारोह के दौरान निगम हेरिटेज आयुक्त अभिषेक सुराणा ने बताया कि तीस से अधिक सामाजिक संस्थाओं को स्वच्छता चैम्पियंस के खिताब से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयुक्त सुराणा ने शहर को प्लास्टिक फ्री बनाने, कचरा मुक्त बनाने और लोगों में स्वच्छता की जागरूकता के लिए नवाचार के सुझाव भी लिए। कार्यक्रम में उपायुक्त स्वास्थ्य सोहन सिंह नरूका ने प्लास्टिक के उपयोग नहीं करने के लिए लोगों को जागरूक करने की अपील की।
इनका किया सम्मान
आयुक्त सुराणा ने बताया कि आत्मनिर्भर एनजीओ, नई उमंग, वर्क संस्था, महावीर इंटरनेशनल, होटल एसोसिएशन, पोद्दार संस्थान, सी-फॉर, प्रथम कदम, ग्राम भारती समिति, भूमिका संस्था, फिनिश सोसयटी, ग्रीन फॉरेस्ट फाउण्डेशन, हेनीमेन चेरिटेबल संस्था, जयपुर बाइट्स, हुमा खान एवं भावना सेंगर संस्थाओं को सम्मानित किया।
Comment List