नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क : उम्रदराज बाघिन की दहाड़ से लेकर नन्हें शावकों की गूंज रही किलकारी

बाघिन रंभा से लेकर पांच दिन के शेर शावक हैं एनबीपी में 

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क : उम्रदराज बाघिन की दहाड़ से लेकर नन्हें शावकों की गूंज रही किलकारी

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार बाघिन रंभा की बहन महक को 2019 में कोटा से जयपुर लाया गया था।

जयपुर। नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क (एनबीपी) में पिछले दिनों बाघिन रानी और शेरनी तारा में सफल प्रजनन के चलते कुनबा बढ़ा है। इनमें नर, मादा और शावकों को मिलाकर बाघों की संख्या 13 है और शेरों की संख्या करीब 8 हो गई है। इस बीच खासबात ये है कि कैट फैमिली में 
उम्रदराज बाघिन रंभा भी रह रही है। हालांकि उम्र के इस पड़ाव को देखते हुए इसे कराल एरिया में रखा जा रहा है। इससे पहले अगस्त, 2004 में बाघिन चन्दा ने जयपुर चिड़ियाघर में 4 शावकों को जन्म दिया था। उनमें बाघिन रंभा भी शामिल रही। अब ये बाघिन अगस्त में 21 साल की पूरी हो जाएगी। इसकी एक बहन और भी है, जो अभी कोटा के अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में रहवास कर रही है। ये भी अगस्त में 21 साल की पूरी हो जाएगी। कहा जाए तो प्रदेश के बायोलॉजिकल पार्कों (कैप्टिविटी) में सबसे अधिक उम्र की ये दो बाघिन बहनें हैं। जो अभी भी जिंदा है।

नई पीढ़ी करेगी अगुवाई
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में पिछले महीने 27 अप्रैल को बाघिन रानी ने पांच शावकों को जन्म दिया था। अब वे करीब 15 दिन के हो गए हैं। इनकी आंखें भी खुल चुकी है। ये दिनभर अपनी मां के आस-पास घूमते रहते हैं। कहा जाए तो पहली बार प्रदेश के बायोलॉजिकल पार्कों (कैप्टिविटी) में बाघिन द्वारा पांच शावकों को जन्म देने का पहला मामला बताया जा रहा है। रानी के पहली बार में दिए शावक भीम और स्कंदी एक साल के पूरे हो गए हैं।

शावकों को हर चार घंटे में दूध पिलाया जा रहा
दूसरी ओर शेरनी तारा ने 7 मई को शावकों को जन्म देने के बाद अपनाया नहीं, लेकिन नियो निटेल केयर यूनिट में उनकी देखरेख की जा रही है। इन्हें हर चार घंटे में दूध पिलाया जा रहा है। वे पांच दिन के हो गए हैं। आने वाले दिनों में अब यही शावक यहां की कमान संभालते हुए दिखाई देंगे। 

रंभा को खाने में दिया जा रहा चिकन-सूप
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में बाघिन रंभा को खाने में चिकन और सूप दिया जा रहा है। हड्डियों और मांसपेशियों की मजबूती के लिए इसे विटामिंस, मिनरल्स सहित आवश्यक दवाइयां दी जा रही है। इसे सुबह कराल एरिया में छोड़ा जाता है। जहां ये दिनभर घूमती और दहाड़ती हुई देखी जा सकती है। कहा जाए तो उम्रदराज होने के बावजूद दहाड़ की आवाज में कोई कमी नहीं है। 

Read More थार का फिर बढ़ा आतंक : कार को पीछे से मारी टक्कर, महिला ने दी कुछ भी करने की धमकी

महक को फिर ले गए थे कोटा 
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार बाघिन रंभा की बहन महक को 2019 में कोटा से जयपुर लाया गया था। वहीं मार्च, 2023 में इसे पुन: कोटा के अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क ले जाया गया था।

Read More प्रवासी राजस्थानी भाइयों को संबोधित करते हुए बोले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा : राज्य में भी लगाएँ उद्योग, सरकार देगी पूर्ण सहयोग

बाघिन रंभा अगस्त में 21 साल की हो जाएगी। यहां कैट फैमिली में उम्रदराज बाघिन यही है। इसके अतिरिक्त इसकी एक बहन महक कोटा के अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में है। बाघिन रंभा की अधिक उम्र के कारण इसका खास ध्यान रखा जा रहा है। इसे डाइट में चिकन और सूप देने के साथ ही आवश्यक दवाइयां दी जा रही हैं। अभी बाघिन को कराल एरिया में रखा जा रहा है। जहां ये मूवमेंट करती रहती है। 
-डॉ.अरविंद माथुर, वरिष्ठ वन्यजीव चिकित्सक, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क 

Read More प्रवासी राजस्थानी दिवस का आगाज़ : हेरिटेज संग विकास का संगम, 2047 विजन बना आकर्षण

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई