नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क : उम्रदराज बाघिन की दहाड़ से लेकर नन्हें शावकों की गूंज रही किलकारी

बाघिन रंभा से लेकर पांच दिन के शेर शावक हैं एनबीपी में 

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क : उम्रदराज बाघिन की दहाड़ से लेकर नन्हें शावकों की गूंज रही किलकारी

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार बाघिन रंभा की बहन महक को 2019 में कोटा से जयपुर लाया गया था।

जयपुर। नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क (एनबीपी) में पिछले दिनों बाघिन रानी और शेरनी तारा में सफल प्रजनन के चलते कुनबा बढ़ा है। इनमें नर, मादा और शावकों को मिलाकर बाघों की संख्या 13 है और शेरों की संख्या करीब 8 हो गई है। इस बीच खासबात ये है कि कैट फैमिली में 
उम्रदराज बाघिन रंभा भी रह रही है। हालांकि उम्र के इस पड़ाव को देखते हुए इसे कराल एरिया में रखा जा रहा है। इससे पहले अगस्त, 2004 में बाघिन चन्दा ने जयपुर चिड़ियाघर में 4 शावकों को जन्म दिया था। उनमें बाघिन रंभा भी शामिल रही। अब ये बाघिन अगस्त में 21 साल की पूरी हो जाएगी। इसकी एक बहन और भी है, जो अभी कोटा के अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में रहवास कर रही है। ये भी अगस्त में 21 साल की पूरी हो जाएगी। कहा जाए तो प्रदेश के बायोलॉजिकल पार्कों (कैप्टिविटी) में सबसे अधिक उम्र की ये दो बाघिन बहनें हैं। जो अभी भी जिंदा है।

नई पीढ़ी करेगी अगुवाई
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में पिछले महीने 27 अप्रैल को बाघिन रानी ने पांच शावकों को जन्म दिया था। अब वे करीब 15 दिन के हो गए हैं। इनकी आंखें भी खुल चुकी है। ये दिनभर अपनी मां के आस-पास घूमते रहते हैं। कहा जाए तो पहली बार प्रदेश के बायोलॉजिकल पार्कों (कैप्टिविटी) में बाघिन द्वारा पांच शावकों को जन्म देने का पहला मामला बताया जा रहा है। रानी के पहली बार में दिए शावक भीम और स्कंदी एक साल के पूरे हो गए हैं।

शावकों को हर चार घंटे में दूध पिलाया जा रहा
दूसरी ओर शेरनी तारा ने 7 मई को शावकों को जन्म देने के बाद अपनाया नहीं, लेकिन नियो निटेल केयर यूनिट में उनकी देखरेख की जा रही है। इन्हें हर चार घंटे में दूध पिलाया जा रहा है। वे पांच दिन के हो गए हैं। आने वाले दिनों में अब यही शावक यहां की कमान संभालते हुए दिखाई देंगे। 

रंभा को खाने में दिया जा रहा चिकन-सूप
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में बाघिन रंभा को खाने में चिकन और सूप दिया जा रहा है। हड्डियों और मांसपेशियों की मजबूती के लिए इसे विटामिंस, मिनरल्स सहित आवश्यक दवाइयां दी जा रही है। इसे सुबह कराल एरिया में छोड़ा जाता है। जहां ये दिनभर घूमती और दहाड़ती हुई देखी जा सकती है। कहा जाए तो उम्रदराज होने के बावजूद दहाड़ की आवाज में कोई कमी नहीं है। 

Read More राजस्थान को सड़क विकास के लिए केंद्र से 14,811 करोड़ की सौगात, दिया कुमारी ने कहा- डबल इंजन सरकार के प्रयासों से मिल रही सौगात

महक को फिर ले गए थे कोटा 
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार बाघिन रंभा की बहन महक को 2019 में कोटा से जयपुर लाया गया था। वहीं मार्च, 2023 में इसे पुन: कोटा के अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क ले जाया गया था।

Read More पांच अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार : चोरी करने के उपकरण, नगदी समेत दो कार बरामद 

बाघिन रंभा अगस्त में 21 साल की हो जाएगी। यहां कैट फैमिली में उम्रदराज बाघिन यही है। इसके अतिरिक्त इसकी एक बहन महक कोटा के अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में है। बाघिन रंभा की अधिक उम्र के कारण इसका खास ध्यान रखा जा रहा है। इसे डाइट में चिकन और सूप देने के साथ ही आवश्यक दवाइयां दी जा रही हैं। अभी बाघिन को कराल एरिया में रखा जा रहा है। जहां ये मूवमेंट करती रहती है। 
-डॉ.अरविंद माथुर, वरिष्ठ वन्यजीव चिकित्सक, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क 

Read More युवक ने तलवार लेकर घर में मचाया आतंक : मां, भाई, भाभी, बेटी और पत्नी पर किया हमला

Post Comment

Comment List

Latest News

भाजपा राज में किसान रो रहे खून के आंसू : खरीफ़ की फ़सल के लिए खाद-बीज मांग रहे, डोटासरा ने कहा- सच्चाई यह है कि डेढ़ साल से कृषि विभाग निष्क्रिय पड़ा है भाजपा राज में किसान रो रहे खून के आंसू : खरीफ़ की फ़सल के लिए खाद-बीज मांग रहे, डोटासरा ने कहा- सच्चाई यह है कि डेढ़ साल से कृषि विभाग निष्क्रिय पड़ा है
पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा ने भाजपा राज में किसानों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा है कि किसान इस...
88.16 मीटर थ्रो के साथ लिया जूलियन वेबर से पिछली हार का बदला, नीरज चोपड़ा ने जीता पेरिस डायमंड लीग का खिताब
उत्तराखंड में भीषण हादसा : सीमेंट से भरे ट्राला में पीछे से भिड़ी कार, 4 की मौत; एक गंभीर
जयपुर के एक परीक्षा केन्द्र में बदलाव, प्राध्यापक-कोच परीक्षा
फर्जी मालिक बन जमीन का किया सौदा, 90 लाख रुपए हड़पे : दिल्ली निवासी दो महिलाओं समेत चार गिरफ्तार, अन्तर्राज्यीय गिरोह से जुडे हैं तार
विमान में कम था ईंधन : पायलट ने किया ‘मेडे’ कॉल, इंडिगो की फ्लाइट की बेंगलुरु में आपात लैंडिंग
चंबल नदी का जलस्तर बढ़ा, कोटा बैराज के दो गेट खोले :  7466 क्यूसेक पानी छोड़ा, आरपीएस व जवाहर सागर से हो रहा बिजली उत्पादन