प्राकृतिक खेती को दिया जाए बढ़ावा : चौपड़ा
योजना से जोड़ने पर भी जोर दिया जाना चाहिए
जिला प्रमुख चौपड़ा ने कहा कि तारबंदी वृक्षारोपण, तालाब नहर आदि पर दीर्घ आयु वाले वृक्षरोपण, नरेगा श्रमिकों को पौधरोपण योजना से जोड़ने पर भी जोर दिया जाना चाहिए।
जयपुर। जिला प्रमुख रमा चौपड़ा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के साथ ही सौन्दर्यीकरण को बढ़ावा देने के लिए वृक्षारोपण के साथ ही प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। दुर्गापुरा स्थित राज्य कृषि प्रबन्धन संस्थान में गुरुवार को विकसित राजस्थान 2047 विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रमुख चौपड़ा ने कहा कि तारबंदी वृक्षारोपण, तालाब नहर आदि पर दीर्घ आयु वाले वृक्षरोपण, नरेगा श्रमिकों को पौधरोपण योजना से जोड़ने पर भी जोर दिया जाना चाहिए।
कार्यशाला में किसानों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों ने कृषि उत्पादन में वृद्धि, कृषक कल्याण एवं आत्मनिर्भरता, प्रति इकाई लागत को कम करने, कृषि, उद्यान, पशुपालन, डेयरी आदि में होने वाली चुनौतियों, समग्र कृषि क्षेत्र में विकास पर्यावरण जलवायु प्रदूषण आदि ज्वलंत बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
Comment List