कांग्रेस नेता संदीप चौधरी के घर पर लूट : नेपाली दंपति ने दिया वारदात को अंजाम, नशीला पदार्थ पिलाकर उड़ाए नकदी-जेवर
10 दिन पहले ही रखे थे काम पर
वैशाली नगर थाना क्षेत्र में स्थित आनंद नगर में एक सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई है।
जयपुर। वैशाली नगर थाना क्षेत्र में स्थित आनंद नगर में एक सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई है। कांग्रेस नेता संदीप चौधरी के घर नेपाली नौकर दंपति ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर लूट की योजना रची और उसे अंजाम दिया। आरोपियों ने संदीप की मां और पत्नी को नशीला पदार्थ देकर बेहोश किया और घर में रखे नकदी व कीमती जेवरात लेकर फरार हो गए।
10 दिन पहले ही रखे थे काम पर :
जानकारी के अनुसार संदीप चौधरी, जो पूर्व में बंजर भूमि विकास बोर्ड के अध्यक्ष रह चुके हैं, ने 10 दिन पहले ही नेपाली दंपति भारत और काजल को खाना बनाने के लिए अपने घर पर काम पर रखा था। स्थानीय ठेकेदार राजू ने यह सिफारिश की थी। अफसोसजनक बात यह रही कि इन दोनों का कोई पुलिस वेरिफिकेशन नहीं कराया गया था।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम :
सुबह करीब 7:30 बजे संदीप ने अपनी मां कृष्णा (75) और पत्नी ममता (43) को फोन किया, लेकिन दोनों ने कॉल रिसीव नहीं की। इसके बाद संदीप ने अपनी बेटी राजश्री को कॉल किया, जब राजश्री कमरे में पहुंची तो देखा कि दोनों बेहोशी की हालत में थीं। तुरंत संदीप ने अपने भांजे रोहित को बुलाया। रोहित ने अपने पिता के साथ दोनों महिलाओं को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने पहले चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर दोनों को पिलाया, और बाद में नशीला इंजेक्शन भी दिया। बेहोश होने के बाद उन्होंने अपने दो साथियों को घर बुलाया और कीमती सामान समेटकर फरार हो गए।
पुलिस जांच में जुटी :
घटना की जानकारी मिलते ही एफएसएल और फिंगरप्रिंट टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाने शुरू किए। टीम ने चाय के कप, गिलास और अन्य सामान को जब्त कर लिया है ताकि उनसे सैंपल लिए जा सकें। पुलिस ने शहर में नाकाबंदी कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है। हालांकि अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लगा है। यह घटना न केवल सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है, बल्कि बिना वेरिफिकेशन किसी को नौकरी पर रखने के खतरों को भी उजागर करती है। पुलिस अब आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी हुई है।

Comment List