नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क का न्यू अट्रेक्शन होगा एवियरी पार्क, अधिकारियों के साथ हुई बैठक
सीजेडए की डीआईजी आकांक्षा महाजन ने की बायोलॉजिकल पार्क की विजिट
अधिकारियों का कहना है कि एवियरी पार्क एक ऐसा स्थान होता है, जहां पक्षियों को खुले या पिंजरों में रखा जाता है।
जयपुर। नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क आकर पर्यटक इसे देखने के साथ ही लॉयन सफारी, टाइगर सफारी और एगजोटिक पार्क भी विजिट करते हैं। जहां उन्हें विभिन्न प्रजातियों के वन्यजीवों को देखने का मौका मिलता है। वहीं अब बायोलॉजिकल पार्क में जल्द ही एवियरी पार्क (जहां पक्षियों को खुले या पिंजरों में रखा जाता है) बनाया जा सकता है। जहां पक्षियों के लिए बड़े एनक्लोजर बनाए जाएंगे। वन विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार बायोलॉजिकल पार्क में भालू के पिंजरे के आस-पास इसके लिए जगह चिह्नित की गई है।
करीब दो हेक्टेयर एरिया में इसे डवलप करने की योजना है। इस योजना को लेकर नई दिल्ली स्थित केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (सीजेडए) की डीआईजी आकांक्षा महाजन ने भी पिछले दिनों नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क का दौरा किया था। इस दौरान उप वन संरक्षक (वन्यजीव) विजयपाल सिंह, बायोलॉजिकल पार्क के वरिष्ठ वन्यजीव चिकित्सक डॉ.अरविंद माथुर, एसीएफ देवेन्द्र राठौड़ सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। सोमवार को इसे लेकर जयपुर चिड़ियाघर में अधिकारियों के साथ मीटिंग की गई।
प्लान बनाकर भेजा जाएगा सीजेडए
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार सबसे पहले प्लान बनाकर केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण भेजा जाएगा। वहां से अपू्रवल मिलने के बाद आगे की योजना पर कार्य किया जाएगा। अगर एवियरी पार्क यहां बनाया जाता है तो पर्यटकों को वन्यजीव देखने के साथ ही विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों को देखने का मौका मिल सकेगा। अधिकारियों का कहना है कि एवियरी पार्क एक ऐसा स्थान होता है, जहां पक्षियों को खुले या पिंजरों में रखा जाता है।

Comment List