वित्तीय संसाधन उपलब्धता पर खुलेगा नया कोर्ट : पटेल
जाखल ने कहा कि मेरे नवलगढ़ से झुंझुनू का कोर्ट 100 किलोमीटर पड़ता है
विधानसभा का प्रश्नकाल के दौरान विधायक विक्रम सिंह जाखल ने नवलगढ़ मुख्यालय पर न्यायालय अतिरिक्त जिला न्यायाधीश की स्थापना को लेकर प्रश्न उठाया
जयपुर। विधानसभा का प्रश्नकाल के दौरान विधायक विक्रम सिंह जाखल ने नवलगढ़ मुख्यालय पर न्यायालय अतिरिक्त जिला न्यायाधीश की स्थापना को लेकर प्रश्न उठाया। इस पर संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल सदन में प्रदेश में खोले गए कोर्ट के आंकड़े गिनाने लगे। इस पर स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कहा कि यह तो संलग्न है आप तो जो प्रश्न पूछा गया है उसे पर जवाब दें। पटेल ने कहा कि वित्तीय संसाधन होने के उपरांत अपर जिला न्यायाधीश की स्थापना की जाएगी।
पूरक प्रश्न करते हुए विधायक विक्रम जाखल ने कहा कि मेरे नवलगढ़ से झुंझुनू का कोर्ट 100 किलोमीटर पड़ता है। ऐसे में नवलगढ़ में अतिरिक्त जिला न्यायाधीश की स्थापना करवाए। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष जूली ने कहा कि आपकी घोषणा के कितने कोर्ट खुले हैं और वह बता दीजिए। जवाब में संसदीय कार्यमंत्री पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणा करते हैं और कोर्ट भी वो ही खोलते हैं।

Comment List