नया साल होलिडे स्पेशल : सात माह में लम्बी छुट्टियों की लॉटरी, वीकेंड में मिलेगा लंबा आराम
परिवार-दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकेंगे
इस बार नया साल होलिडे स्पेशल होगा। सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों और खासकर स्कूली बच्चों के लिए 12 में से 7 माह छुट्टियों की लॉटरी निकलेगी। वीकेंड पर शनिवार-रविवार को मिलाकर तीन से चार छुट्टियां इन माह में आएंगी। अपने परिवार के साथ समय बिताने का भरपूर मौका मिलेगा।
जयपुर। नए साल में अब तीन दिन ही शेष बचे हैं। इस बार नया साल होलिडे स्पेशल होगा। सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों और खासकर स्कूली बच्चों के लिए 12 में से 7 माह छुट्टियों की लॉटरी निकलेगी। वीकेंड पर शनिवार-रविवार को मिलाकर तीन से चार छुट्टियां इन माह में आएंगी। अपने परिवार के साथ समय बिताने का भरपूर मौका मिलेगा। साथ ही घूमने-फिरने के शौकीन लोगों के लिए इन छुट्टियों में एक भी अतिरिक्त अवकाश लिए बिना परिवार के साथ सैर-सपाटे का प्लान बनाया जा सकेगा।
अगर किसी महीने छुट्टियों का फायदा उठाने से चूक भी जाएंगे तो आप अगले ही महीने फिर से ऐसा ही मौका मिलेगा। मार्च, सितम्बर और अक्टूबर में तो डबल धमाल होगा। इन तीनों माह में दो-दो बार लंबा वीकेंड मिल रहा है। जिससे ट्रैवल लवर्स में भी अभी से उत्साह है। कुल मिलाकर नया साल राजस्थान के नौकरीपेशा लोगों और छात्रों के लिए काम और भागदौड़ भरी जिंदगी में संतुलन और घूमने फिरने का बेहतरीन साल साबित होने वाला है।
ट्रेवल एंड ट्यूरिज्म इंडस्ट्री को मिलेगा बढ़ावा
लगातार छुट्टियों का यह संयोग सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ-साथ स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए भी राहत भरा है। परीक्षाओं और पढ़ाई के दबाव के बीच बच्चों को परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने और घूमने का मौका मिलेगा। पर्यटन विशेषज्ञों के अनुसार 2026 में लगातार छुट्टियों की वजह से घरेलू पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। हिल स्टेशन, धार्मिक स्थल और वीकेंड डेस्टिनेशन पर भीड़ बढ़ने की संभावना है।

Comment List