पिंकसिटी ने किया नए साल का शानदार स्वागत : म्यूजिक-मस्ती और आतिशबाजी से गूंजा जयपुर, सैनिकों के सम्मान में देशभक्ति का रंग
क्लब्स और रिसॉर्ट्स में सजे न्यू ईयर सेलिब्रेशन
नए साल की पूर्व संध्या पर बुधवार को पिंकसिटी जश्न में पूरी तरह डूबी नजर आई। 31 दिसंबर, बुधवार की रात शहर के प्रमुख क्लब्स, होटल्स और रिसॉर्ट्स में न्यू ईयर वेलकम पार्टियां धूमधाम से आयोजित हुईं। म्यूजिक, डांस, लाइव परफॉर्मेंस, गॉरमे फूड और रंगीन आतिशबाजी ने जयपुराइट्स को यादगार पल दिए। दिल्ली से आए नामचीन डीजे और सेलिब्रिटी शेफ्स ने रात को खास बना दिया।
जयपुर। नए साल की पूर्व संध्या पर बुधवार को पिंकसिटी जश्न में पूरी तरह डूबी नजर आई। 31 दिसंबर, बुधवार की रात शहर के प्रमुख क्लब्स, होटल्स और रिसॉर्ट्स में न्यू ईयर वेलकम पार्टियां धूमधाम से आयोजित हुईं। म्यूजिक, डांस, लाइव परफॉर्मेंस, गॉरमे फूड और रंगीन आतिशबाजी ने जयपुराइट्स को यादगार पल दिए। दिल्ली से आए नामचीन डीजे और सेलिब्रिटी शेफ्स ने रात को खास बना दिया।लाइव म्यूजिक, फोक डांस, राजस्थानी थीम डेकोर और मल्टी-कुजीन डिनर का शहरवासियों ने जमकर लुत्फ उठाया। कई मशहूर सेलेब्रिटीज और डीजे शहर की अलग-अलग लोकेशंस पर प्रस्तुति दी। जयपुर क्लब में ग्लेम एंड ग्लिटर थीम पर सजी पार्टी आकर्षण का केंद्र रही। एलईडी लाइट्स से सजे डांस फ्लोर पर सिंगर सलीम के लाइव परफॉर्मेंस ने माहौल बना दिया। ठीक रात 12 बजे काउंटडाउन के साथ हुई आतिशबाजी ने जश्न को नई ऊंचाई दी। इंडियन, कॉन्टिनेंटल और इटैलियन डिशेज से सजा गॉरमे डिनर खास पसंद किया गया।
आधी रात को आतिशबाजी मुख्य आकर्षण बनी। आरएएस क्लब में डीजे म्यूजिक, बॉलीवुड मिक्स ट्रैक्स और स्पेशल डिनर के साथ मेंबर्स ने फुल एंटरटेनमेंट का आनंद लिया। जय क्लब ने 80 साल पूरे होने पर 80 साल बेमिसाल थीम के साथ इतिहास और जश्न को जोड़ा। रेट्रो बॉलीवुड ट्रैक्स, फिल्म-थीम ड्रेस कोड और विशाल डांस फ्लोर के बीच रात 12 बजे सैनिकों के सम्मान में देशभक्ति गीत बजाए गए, जिसने माहौल को भावुक कर दिया। इस मौके पर कई जगह हुई रिसोर्ट्स-होटल्स में निजी पार्टियों में कई सेलेब्रिटीज ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधा।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुआ नववर्ष का स्वागत
जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब में नववर्ष की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक रंगों से सजा आयोजन उत्साह और उमंग से भर गया। मीनाक्षी डांस एंड पार्टी की प्रस्तुतियों से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जिसमें कालबेलिया, घूमर, चरी और गोरबंद जैसे राजस्थानी लोकनृत्यों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। क्लब सदस्यों और उनके परिवारों ने मिलकर नए साल का स्वागत किया। अध्यक्ष मुकेश मीणा व महासचिव मुकेश चौधरी ने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए आयोजन को आपसी सौहार्द का प्रतीक बताया।
चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा रही चाक-चौबंद
गुलाबी नगर जयपुर में नववर्ष की पूर्व संध्या पर जगह-जगह कार्यक्रम हुए। तो वहीं जयपुर पुलिस शहर में यातायात व्यवस्था और शराब पीकर कर वाहन चलाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करती नजर आई। इसी दौरान गर्वमेंट हॉस्टल चौराहे पर एक थार चालक को पुलिस ने रोका तो आनन-फानन में वह गाड़ी लेकर भागने लगा। जिसके चलते एक स्कूटी सवार को चपेट में ले लिया । गनीमत रही कि स्कूटी पर सवार पिता पुत्र दोनों सकुशल हैं।
युवाओं में दिखा जोश
युवाओं में 31 दिसंबर की शाम को लेकर अलग जोश देखने मिला। कुछ लोगों ने घर पर परिवारजनों के साथ निजी पार्टी का आयोजन किया।। वहीं बड़ी संख्या में लोग क्लब, होटल और ओपन एयर वेन्यू पर जाकर न्यू ईयर सेलिब्रेट किया।
सिंगर बिल्ला ने मोहा युवाओं का मन
सीतापुरा स्थित जी स्टूडियो में ऑल गुड म्यूजिक की ओर से आयोजित न्यू ईयर सेलिब्रेशन में जयपुराइट्स ने नाम चाले... के साथ नए साल का स्वागत किया। इस खास मौके पर विक्रम सरकार और सिस्टम पर सिस्टम फेम बिल्ला सोनीपत आला ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से युवाओं में जबरदस्त उत्साह भर दिया। न्यू ईयर ईव पर हुए इस आयोजन में विक्रम सरकार, बिल्ला सोनीपत आला के साथ डीजे शरलोट, डीजे गुड वाइव और रोडीज फेम एंकर व इंफ्लुएंसर निशि तनवार ने परफॉर्म किया। लाइव म्यूजिक, हाई एनर्जी डीजे बीट्स और शानदार लाइटिंग के बीच युवाओं और संगीत प्रेमियों ने देर रात तक जश्न मनाया। आयोजकों के अनुसार, देश के विभिन्न शहरों से आए सेलिब्रिटीज और युवाओं ने जयपुर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन को खास बनाया, जिससे टूरिज्म को भी बढ़ावा मिला।

Comment List