अफसर सो रहे हैं, लोग रो रहे, जनता त्रस्त, अफसर तृप्त हैं : वसुन्धरा राजे
नरेन्द्र मोदी ने 42 हजार करोड़ जल जीवन मिशन में दिए
इसके बाद उन्होंने कड़ोदिया गांव में सीएचसी भवन व मथानिया में पीएचसी भवन का उद्घाटन किया।
जयपुर। पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे ने पेयजल संकट की शिकायत पर जनजीवन मिशन और जलदाय विभाग के अफसरों की झालावाड़ के रायपुर कस्बे के ग्रामीणों के बीच फटकार लगाते हुए क्लॉस लगाई। उन्होंने कहा कि क्या जनता को प्यास नहीं लगती। सिर्फ आप अफसरों को ही लगती है क्या। गर्मी में पेयजल संकट के कारण जनता त्रस्त हैं। अफसर तृप्त है। पानी कागजों में नहीं, लोगों के होठों तक पहुंचे। अफसर सो रहें हैं, लोग रो रहें हैं। मैं ऐसा नहीं होने दूंगी। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 42 हजार करोड़ जल जीवन मिशन में दिए हैं।
पाई-पाई का हिसाब दो कि झालावाड़ के हिस्से की राशि का आपने क्या किया। पेयजल संकट निवारण के लिए हमारी सरकार तो पैसा दे रही है लेकिन अफसर योजनाओं की सही क्रियान्विति नहीं कर रहे। इसलिए राजस्थान के लोग प्यास से व्याकुल है। यह तो अप्रेल का हाल है। जून जुलाई में क्या होगा। अधीक्षण अभियंता दीपक सिंह झा सहित वहां उपस्थित कोई अधिकारी संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए। तो उन्होंने साफ कहा कि लोगों के धैर्य की परीक्षा मत लीजिए। यहां ऐसा हरगिज नहीं चलेगा। उनके पुत्र व झालावाड़ -बारां सांसद दुष्यंत सिंह भी उनके साथ थे। इसके बाद उन्होंने कड़ोदिया गांव में सीएचसी भवन व मथानिया में पीएचसी भवन का उद्घाटन किया।

Comment List