एवियन बोटुलिज़्म की तैयारी और प्रतिक्रिया पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
सांभर झील क्षेत्र में एवियन बॉटलिज्म से पक्षियों की मृत्यु हुई
कार्यशाला की अध्यक्षता प्रधान मुख्य वन संरक्षक, प्रशासन एवं समन्वय पवन कुमार उपाध्याय ने की
जयपुर। सांभर लेक मैनेजमेंट एजेंसी और पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग राजस्थान सरकार द्वारा वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया के सौजन्य से एवियन बोटुलिज़्म की तैयारी और प्रतिक्रिया पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता प्रधान मुख्य वन संरक्षक, प्रशासन एवं समन्वय पवन कुमार उपाध्याय ने की।
कार्यशाला की शुरुआत करते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी सांभर लेक मैनेजमेंट एजेंसी एवं विशिष्ठ शासन सचिव पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग राजस्थान सरकार बीजो जोय द्वारा सभी आगंतुकों का स्वागत किया गया और सांभर झील क्षेत्र का एक विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। इस कार्यशाला का मुख्य केंद्र 2019 और 2024 में सांभर झील क्षेत्र में एवियन बॉटलिज्म से पक्षियों की मृत्यु रही। भविष्य में ऐसी त्रासदी को रोकने हेतु एक विस्तृत कार्य योजना बनाने हेतु सभी सम्बंधित विभागों और हितधारकों से विस्तृत चर्चा की गई, और 2019 में जारी की गई SOP को नवीन रूप देने हेतु सुझावों को आमंत्रित किया गया। इस कार्यशाला के पश्चात् एवियन बॉटलिज्म से भविष्य में निपटने के लिए एक नवीन कार्यनीति जारी करने कि कार्रवाई की जाएगी।
कार्यशाला की मुख्य अतिथि शिखा मेहरा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक और मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक राजस्थान ने एवियन बोटुलिज़्म की तैयारी और प्रतिक्रिया पर विचार रखे। इस कार्यशाला में मुख्य वन संरक्षक जयपुर, मुख्य वन संरक्षक अजमेर, उप वन संरक्षक जयपुर, उप वन संरक्षक अजमेर, उप वन संरक्षक नागौर, उप वन संरक्षक सवाई माधोपुर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजमेर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयपुर तृतीय, अतिरिक्त जिला कलेक्टर डीडवाना कुचामन, अतिरिक्त निदेशक उद्योग विभाग, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग और उनकी पशु चिकित्सक और विशेषज्ञों की टीम, WII देहरादून से वरिष्ठ वैज्ञानिक, अतिरिक्त मुख्य अभियंता जल संसाधन विभाग, सांभर सॉल्ट लिमिटेड के प्रतिनिधि, स्वायत्त शासन विभाग के प्रतिनिधि, वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया की टीम, WWF India के प्रतिनिधि, एनजीओ रक्षा, एनजीओ हॉप एंड बियोंड, BNHS की टीम, सहित अन्य हितधारक मौजूद रहे। कार्यशाला का समापन वी केतन कुमार,उप वन संरक्षक जयपुर, उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी सांभर लेक मैनेजमेंट एजेंसी मुख्यालय द्वारा सभी को धन्यवाद देकर किया गया।
Comment List