उफ ये गर्मी : सीकर में युवक की मौत, रात में भी लू, चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ में बारिश, भीलवाड़ा में ओले गिरे
जयपुर में ताप थोड़ा नरम
मौसम विभाग के अनुसार 22 मई तक भीषण गर्मी से राहत मिलने की फिलहाल कोई कोई उम्मीद नहीं है।
जयपुर। पूरा प्रदेश इन दिनों भीषण गर्मी और लू की चपेट में है। राजधानी जयपुर सहित अधिकांश जिलों में तापमान 44 डिग्री के आसपास या उसके पार पहुंच गया है। लू और गर्मी के कारण सड़कों पर दिन में अघोषित कर्फ्यू जैसे हालात हो गए हैं। वहीं रात में भी गर्म हवाएं चल रही हैं। हालांकि इस बीच कुछ जिलों में आंधी और बारिश भी हो रही है। सीकर जिले में तेज गर्मी के चलते 47 साल के एक व्यक्ति नेमाराम की मौत हो गई। उसका शव सड़क किनारे मिला था। परिवार वालों का कहना है कि उसकी मौत गर्मी और प्यासा रहने के कारण हुई। इधर मंगलवार को भी ज्यादातर जिलों में तापमान 44 डिग्री के पार ही दर्ज किया गया। सबसे अधिक तापमान गंगानगर में 46.3 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं पिलानी में 45.9, बाड़मेर 45.8, चूरू 45.6, बीकानेर 45.7, फलौदी 45.2 और लूणकरणसर में 45.2 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। ऐसे में इन जिलों में गर्मी से हालात बिगड़े हुए हैं।
जयपुर में ताप थोड़ा नरम
जयपुर में मंगलवार को सोमवार के मुकाबले तापमान में आंशिक कमी आई और दिन का तापमान 43.8 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं सोमवार रात न्यूनतम तापमान 31.2 डिग्री रहा। गर्मी से बचाव के लिए जयपुर, अलवर, चूरू सहित कई शहरों में मशीन से सड़कों पर पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है।
चित्तौड़गढ़ में आधे घंटे बारिश
इसी बीच मंगलवार दोपहर चित्तौड़गढ़ में मौसम बदल गया। यहां तेज हवा के साथ करीब आधे घंटे तक बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार 22 मई तक भीषण गर्मी से राहत मिलने की फिलहाल कोई कोई उम्मीद नहीं है।
अब आगे कैसा रहेगा मौसम
21 से 23 मई के दौरान बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर संभाग में पारा 45-47 डिग्री रहने और दिन में लू के साथ रात में भी हीटवेव की संभावना है। उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में आगामी 4-5 दिन तेज मेघगर्जन, आंधी, हल्की-मध्यम बारिश हो सकती है। जयपुर, भरतपुर, बीकानेर में 22-23 मई को दोपहर बाद मेघगर्जन-आंधी की संभावना है।

Comment List