ऑपरेशन मुस्कान : लापता मासूम को सकुशल किया दस्तयाब, रोती हुई देखकर ले गया था व्यक्ति

दो बच्चे समान आयुवर्ग के पैदल जाते हुए दिखाई दिए

ऑपरेशन मुस्कान : लापता मासूम को सकुशल किया दस्तयाब, रोती हुई देखकर ले गया था व्यक्ति

सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक व्यक्ति पैदल ही साइकिल सहित जाता हुआ दिखाई दिया। इसके पीछे दो बच्चे समान आयुवर्ग के पैदल जाते हुए दिखाई दिए। 

जयपुर। ऑपरेशन मुस्कान के तहत महेश नगर थाना पुलिस ने शनिवार को चार वर्षीय बालिका को चार घंटे में सकुशल दस्तयाब कर लिया। पुलिस उपायुक्त दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि 13 जून को महेश नगर थाने में रात 9 बजे सूचना मिली कि एक चार वर्ष की बालिका तेजाजी पार्क में अपनी बहन के साथ खेलने गई थी, लेकिन शाम छह बजे के बाद से वह लापता हो गई। इस सूचना पर एक टीम का गठन किया गया। टीम ने गुमशुदा बालिका को हुलिए के आधार पर तलाशना शुरू किया। सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक व्यक्ति पैदल ही साइकिल सहित जाता हुआ दिखाई दिया। इसके पीछे दो बच्चे समान आयुवर्ग के पैदल जाते हुए दिखाई दिए। 

संदिग्ध लगने की स्थिति में फुटेज को गुमशुदा बच्ची के परिजनों को दिखाया गया तो उन्होंने बच्ची की पहचान कर ली। इसके बाद संदिग्घ व्यक्ति के बारे में शारदा कॉलोनी में पूछताछ करने पर उसका नाम सरोज दास निवासी मधुबनी बिहार का होना तथा राजमिस्त्री का काम करना सामने आया। इस दौरान टीम को सूचना मिली कि यह व्यक्ति बालाजी विहार कॉलोनी में देखा गया है। इसके बाद टीम ने उसे पकड़ लिया और बालिको को दस्तयाब कर लिया। प्रारम्भिक पूछताछ पर सरोज दास ने बताया कि वह अपने पांच वर्षीय पुत्र के साथ तेजाजी पार्क की ओर से अपने घर जा रहा था तो एक गली मे छोटी बच्ची रोती हुई दिखी। पूछने पर उसने बिहारी भाषा में बताया कि उसे घर नहीं मिल रहा है। बच्ची ने भी कुछ नहीं बताया बस रो रही थी। तब खुद भी बिहार का होने के कारण बच्ची के परिजनों को तलाशकर उन्हें सौंपने की सोचकर अपने साथ ले गया था। 

 

Tags: missing

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश