सरकारी कर्मचारियों की पदोन्नति को लेकर आदेश जारी, ऑफिस वर्क से जुड़े पदों को मिलेगा फायदा
विभागीय कार्यालयों और संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया गया
वित्त (नियम) विभाग ने कर्मचारियों के पदोन्नति और वर्गीकरण को लेकर महत्वपूर्ण आदेश जारी किए हैं।
जयपुर। वित्त (नियम) विभाग ने कर्मचारियों के पदोन्नति और वर्गीकरण को लेकर महत्वपूर्ण आदेश जारी किए हैं। अधिसूचना के अनुसार, दिनांक 11 दिसंबर 2024 को जारी आदेश में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों (जैसे लेबोरेटरी सर्वेंट, साइकिल सवार, ऑर्डरली, वॉटरमैन, चौकीदार, फर्राश और स्वीपर) को एएल-1 से एएल-2 में संशोधित किया गया था।
वित्त विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस संशोधन का लाभ केवल उन कर्मचारियों को मिलेगा जो ऑफिस वर्क से जुड़े हैं। वहीं, अन्य पदों, जैसे वार्ड बॉय, वार्ड मेड, हेल्पर, धोबी और रसोइया, को इस संशोधन में शामिल नहीं किया गया है। ऐसे पदों को एएल-1 में ही नियत रखा गया है।
यह भी स्पष्ट किया गया है कि जिन कर्मचारियों के पद 1 सितंबर 2024 से पहले ही उच्चीकृत हो गए थे, उन्हें इस आदेश के तहत कोई अतिरिक्त लाभ नहीं मिलेगा। यह आदेश विभागीय कार्यालयों और संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। यह कदम सरकारी कर्मचारियों के वर्गीकरण और सेवा शर्तों में पारदर्शिता लाने के लिए उठाया गया है।

Comment List