राजस्थान की सरकारी वेबसाइट्स की सुरक्षा के लिए बनेगा अति-आधुनिक साइबर शील्ड
कर्मचारियों को हाई-लेवल टेक्नोलॉजी ट्रेनिंग प्रदान करेगा
राजस्थान सरकार ने साइबर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाने शुरू कर दिए हैं
जयपुर। राजस्थान सरकार ने साइबर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। प्रदेश की सरकारी वेबसाइट्स पर बढ़ते साइबर हमलों को रोकने के लिए आज आईटी मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भारत के सर्वश्रेष्ठ साइबर वारियर्स और DOIT (डिपार्टमेंट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) के अधिकारियों के साथ अहम बैठक की।
बैठक में मंत्री राठौड़ ने कहा कि सरकारी वेबसाइट्स को हैकिंग से बचाने के लिए एक फुल प्रूफ प्लान तैयार किया जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि DOIT अब स्किल अपग्रेडेशन पर फोकस करेगा और कर्मचारियों को हाई-लेवल टेक्नोलॉजी ट्रेनिंग प्रदान करेगा। राज्य में अत्याधुनिक साइबर शील्ड बनाने की योजना पर काम शुरू हो गया है, जो सरकारी वेबसाइट्स की सुरक्षा के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन की जाएगी। यह शील्ड न केवल वर्तमान तकनीकी खतरों को निष्प्रभावी करेगी बल्कि भविष्य के साइबर खतरों के लिए भी तैयार रहेगी। इस पहल को राजस्थान की डिजिटल सुरक्षा को सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। मंत्री राठौड़ ने कहा कि राज्य को तकनीकी और कौशल दोनों क्षेत्रों में सशक्त बनाना जरूरी है।

Comment List