सीवर लाइन की मरम्मत के स्थान पर मिट्टी से भर दिया गड्ढा, निगम ग्रेटर अधिकारियों की कारगुजारी
रोड को चालू करवा दिया
नगर निगम जयपुर ग्रेटर के आला अधिकारी आमजन की समस्याओं की अनदेखी कर लोगों की समस्याओं में इजाफा कर रहे हैं।
जयपुर। नगर निगम जयपुर ग्रेटर के आला अधिकारी आमजन की समस्याओं की अनदेखी कर लोगों की समस्याओं में इजाफा कर रहे हैं। निगम ग्रेटर के जगतपुरा जोन स्थित प्रतान नगर सेक्टर 23 के जयपुर चौपाटी के पीछे सामने आया, जब क्षतिग्रस्त सीवर लाइन को सही करने के नाम पर एक महीने से भी अधिक समय पर गहरा गड्डा खोदकर कॉलोनी के मुख्य मार्ग को ही बंद कर दिया। इस संबंध में दैनिक नवज्योति ने रविवार को ‘एक माह से खुदी पड़ी है सड़क, बैरिकेटिंग कर यातायात बंद किया’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी।
सीवर लाइन का गंदा पानी घरों में फैल रहा : रेजीडेंट्स वेलफेयर सोसायटी सेक्टर 23 के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश चौहान ने बताया कि यहां सीवर लाइन जाम की लगातार शिकायत के बाद ठेकेदार ने अधिकारियों से मिलीभगत कर क्षतिग्रस्त सीवर लाइन का समाधान करने के स्थान उस गड्डे को फिर से मिट्टी से भर दिया।
रोड को चालू करवा दिया : जगतपुरा जोन के एईएन फिरंगी लाल गोस्वामी ने बताया कि सीवर लाइन की मरम्मत कर रोड को चालू करा दिया गया है। यदि फिर भी किसी प्रकार की समस्या है तो कल सही करवा दी जाएगी।
अब आयुक्त को शिकायत होगी : पार्षद श्रवणी देवी ने बताया कि अधिकारियों को समय-समय पर अवगत कराने के बाद भी सुनवाई नहीं होती है और लोग परेशान हो रहे हैं। इस संबंध में आयुक्त को भी शिकायत की जाएगी।

Comment List