पुलिस की कार्रवाई : 2 शातिर नकबजन गिरफ्तार, बाइक से रैकी कर घरों से चोरी करते थे सिलेंडर
सिलेंडर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे
जामडोली थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नकबजनी की वारदातों में लिप्त 2 भाइयों को गिरफ्तार किया है।
जयपुर। जामडोली थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नकबजनी की वारदातों में लिप्त 2 भाईयों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम हंसराज शर्मा और मनीष शर्मा हैं, जो दौसा जिले के ग्राम देवरी निवासी हैं। दोनों आरोपी चोरी की बाइक से रैकी कर घरों में घुसकर सिलेंडर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। परिवादी गजेन्द्र कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि जब वे ऑफिस गए हुए थे, उस दौरान उनके घर से 2 युवक बाइक से आकर रसोई में रखा गैस सिलेंडर चोरी कर ले गए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर मामला पंजीबद्ध किया गया।
जयपुर पूर्व के डीसीपी तेजस्विनी गौतम के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आशाराम चौधरी के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों को दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 गैस सिलेंडर (1 इंडेन व 4 एचपी) और दो चोरी की बाइक बरामद की हैं। आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 106 के तहत कार्रवाई की गई है।

Comment List