प्रदेश में बिजली कटौती के मुद्दे पर सियासत जारी, अशोक गहलोत ने कहा- उपलब्धियां गिनाने की जगह जनता को राहत दे सरकार
प्रदेशभर में पेयजल के लिए हाहाकार मचा है
प्रदेश में बिजली कटौती के मुद्दे पर सियासत जारी है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के बयान पर गहलोत ने पलटवार किया है
जयपुर। प्रदेश में बिजली कटौती के मुद्दे पर सियासत जारी है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के बयान पर गहलोत ने पलटवार किया है। गहलोत ने कहा है कि कल मैंने प्रदेश की बिजली की समस्या उठायी तो सरकार की ओर से प्रेस वार्ता कर उपलब्धियों का बखान किया पर बिजली कटौती की समस्या जारी है। बिजली के साथ राजधानी जयपुर में स्थित मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र सांगानेर सहित प्रदेशभर में पेयजल के लिए हाहाकार मचा है एवं आमजन प्रदर्शन करने के लिए जनता मजबूर है। सरकार को प्रेस वार्ता कर उपलब्धि गिनाने की बजाय बिजली-पानी जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति पर देना चाहिए जिससे जनता को राहत मिल सके।
गौरतलब है कि गहलोत के बिजली कटौती के आरोपों पर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने प्रेस कांफ्रेंस कर गहलोत के आरोपों को आधारहीन बताते हुए खंडन किया था। अब गहलोत ने फिर से हमला बोला है।

Comment List