इंटरनेशनल फेस्टिवल ऑफ म्यूजिक का पोस्टर लॉन्च, कई विधाओं का देखने को मिलेगा संगम
आधिकारिक थीम एंथम में अपना स्वर योगदान दिया
इस एंथम में पं. विश्व मोहन भट्ट, शंकर महादेवन और पं. राकेश चौरसिया ने इस फेस्टिवल के आधिकारिक थीम एंथम में अपना स्वर योगदान दिया।
जयपुर। तीन दिवसीय इंटरनेशनल फेस्टिवल ऑफ म्यूजिक का थीम पोस्टर व म्यूजिक एंथम आरआईसी में लॉन्च हुआ। इस मौके पर फेस्टिवल के फाउंडर नितिन शर्मा और ग्रैमी अवॉर्ड विनर पंडित विश्वमोहन भट्ट, फेस्टिवल के चीफ मेंटर अनूप श्रीवास्तव और डॉ. सुधीर सोनी मौजूद रहे। इस एंथम में पं. विश्व मोहन भट्ट, शंकर महादेवन और पं. राकेश चौरसिया ने इस फेस्टिवल के आधिकारिक थीम एंथम में अपना स्वर योगदान दिया।
इस महोत्सव में 3 दिन तक आयोजित होने वाले 10 से अधिक देशों के कल्चरल एम्बेसडर्स, संगीतकार और संगीत प्रेमी शामिल होंगे। विश्व मोहन भट्ट ने बताया कि यह एंथम राग देश पर है और इसमें फोक से लेकर फ्यूजन से लेकर भारतीय शास्त्रीय संगीत और भी कई विधाओं का संगम देखने को मिलेगा।

Comment List