प्रेमचंद बैरवा का बेटा बना रहा है रील, पुलिस उन्हें कर रही है एस्कोर्ट
भजनलाल शर्मा के सामने सांगानेर से चुनाव लड़ चुके हैं
डिप्टी सीएम के बेटे के दोस्तों में कांग्रेस के नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज का पुत्र भी शामिल बताया गया है। भारद्वाज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सामने सांगानेर से चुनाव लड़ चुके हैं।
जयपुर। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मच गया। इस वीडियो में डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा का बेटा अपने दोस्तों के साथ रील बना रहा है और जयपुर पुलिस उन्हें एस्कोर्ट कर रही है। डिप्टी सीएम के बेटे के दोस्तों में कांग्रेस के नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज का पुत्र भी शामिल बताया गया है। भारद्वाज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सामने सांगानेर से चुनाव लड़ चुके हैं।
वायरल हुए इस वीडियो में राजस्थान पुलिस की एक गाड़ी नेताओं के बेटों को एस्कॉर्ट करती हुई नजर आ रही है। इसके साथ ही एक खुली जीप में चार युवक बैठे दिखाई पड़ रहे हैं। इस वीडियो में पुलिस के सामने यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आने के बाद राजस्थान पुलिस को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं। वहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स राजस्थान पुलिस की जमकर क्लास लगा रहे हैं।
अगर मेरा बेटा किन्हीं दोस्तों के साथ कार में घूमने चला गया तो इसमें गलत क्या है। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस की गाड़ी उनके साथ है तो क्या हो गया। इसे बिना मतलब तूल देने की कोशिश की जा रही है।
- डॉ. प्रेमचंद बैरवा, उप मुख्यमंत्री
यह प्रकरण हमारी जानकारी में आया है, इसकी जांच कराई जाएगी। अगर पुलिस की मौजूदगी में रील बनाई जा रही है और उसमें पुलिसकर्मी लिप्त है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
- बीजू जोसफ, पुलिस आयुक्त, जयपुर
Comment List