प्रदेश में नवम्बर तक स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारी तेज, वार्ड पुनर्गठन जारी
चुनावों को तय कार्यक्रम के अनुसार संपन्न किया जाएगा
प्रदेश की 316 स्थानीय निकायों में वार्ड पुनर्गठन की प्रक्रिया तेजी से जारी है
जयपुर। प्रदेश की 316 स्थानीय निकायों में वार्ड पुनर्गठन की प्रक्रिया तेजी से जारी है। परिसीमन के बाद वार्ड पुनर्गठन पर संबंधित जिलों में 17 अप्रैल तक आपत्तियां और सुझाव मांगे गए हैं। इसके बाद, सुझावों और आपत्तियों का निस्तारण करते हुए वार्ड पुनर्गठन का कार्य पूरा किया जाएगा।
वार्ड पुनर्गठन के बाद मतदाता सूचियों को तैयार करने की प्रक्रिया शुरू होगी इसकी स्थानीय निकाय निदेशालय के स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है। सरकार की मंशा है कि नवंबर तक सभी स्थानीय निकायों के चुनाव एक साथ कराए जाएं। इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए निर्धारित समय सीमा के अनुसार सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने पर जोर दिया जा रहा है। चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक तंत्र पूरी सक्रियता के साथ जुटा हुआ है। समयबद्ध कार्रवाई से उम्मीद है कि चुनावों को तय कार्यक्रम के अनुसार संपन्न किया जाएगा।

Comment List