माहे रमजान का तीसरा अशरा, ईद की तैयारियां शुरू, खरीदारी परवान पर
गुलाबी नगरी के बाजार गुलजार, सौ करोड़ पार कारोबार के आसार
माहे रमजान के पाक महीने का तीसरा अशरा शुरू हो चुका है और ईद के मुकद्दस त्योहार को आने में अब सिर्फ पांच दिन का वक्त बचा हैं
जयपुर। माहे रमजान के पाक महीने का तीसरा अशरा शुरू हो चुका है और ईद के मुकद्दस त्योहार को आने में अब सिर्फ पांच दिन का वक्त बचा हैं। त्योहार की खरीदारी परवान पर है, बाजार में दिनभर ग्राहकों का सैलाब उमड़ रहा है, बाजार देररात तक खुले हैं। खासकर गुलाबीनगरी के रामगंज बाजार, बड़ी चौपड़ा ओर दड़ा मार्केट में व्यापारियों की दुकान नहीं दिख रही, सिर्फ चारों ओर खरीदार है। सिवइंया, फिणी, मिठाइंया, परफ्यूम, इत्र, टोपियों के साथ लेडिज, जेंट्स और किड्स गारमेंट्स में रिकॉर्ड बिक्री हो रही है। ईद की बेसब्री का शहर के बाजारों की रौनक देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है। शहर के रामगंज बाजार, दड़ा और आसपास के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में लोग ईद की खरीदारी को लेकर खासे उत्साहित हैं और जमकर खरीदारी कर रहे हैं। खासकर बच्चों, युवाओं और महिलाओं में कपड़ों की खरीदारी परवान पर है। महिलाओं के लिए इन दिनों बाजार में नए नए डिजाइन के सूट्स चलन में हैं तो युवा और बच्चों के लिए आकर्षक कुर्ते पायजामें, जूतियां-चप्पल, जूते और टोपियां आदि अच्छी खासी तादाद में बिक रही हैं। इसे लेकर शहर के रामगंज बाजार, दड़ा मार्केट में अच्छी खासी भीड़ है। इसके साथ ही ईद पर हर घर में बनाई जाने वाली सेवईयां और फीणी की खरीदारी भी खूब हो रही है। ग्राहक आॅनलाइन भी खरीदारी कर रहे है। ईद पर आॅनलाइन मार्केट पर कई ऑफर्स भी पेश किए गए है।
फिणी और रबड़ी की बहार
सेवइंया 120 रु., फिणी 200 रु. प्रति किलो बिक रही है। ईद के लिए खास मैंगों रबड़ी 480 रु, फ्रूट क्रीम 400 रु., अनुरोध रबड़ी 480 रु., केसर रबड़ी 440 रु. प्रति किलो बिक रही है। माहे रमजान की शुरुआत के साथ ही मिठाइयों की बिक्री शुरू हो जाती है।
-प्रो मोल्वी महफूज नासिर, मौलाना हलवाई
जयपुर से बाहर भी जाते हैं गारमेंट्स
टोंक, शाहपुरा, किशनगढ़ ओर मकराना जैसे आसपास के इलाकों में कपड़ों की बिक्री जयपुर से होती है। साटन, जोर्जेट, शिफोन और आॅर्गेंजा फेब्रिक की डिमाण्ड अधिक है। खासकर दड़ा मार्केट में लेडिज, जेंट्स और किड्स गारमेंट्स की बिक्री अधिक होती है। पिछली ईद से मार्केट में 10-25 फीसदी तक ग्रोथ है। खरीदारों पर जोश और उत्साह बना हुआ है।
-फिदाहुसैन, डायरेक्टर, यामीन संस
पहले से कहीं अधिक उत्साह के साथ खरीदारी
कि राना मार्केट में ड्रायफ्रूट्स की रिकॉर्ड बिक्री हो रही है। ईद के अवसर पर रामगंज बाजार में त्योहारी के लिए कई अस्थाई दुकानें लगती है। यहां भी रिकॉर्ड कारोबार होता है। पिछली बार से इस बार मार्केट में 25 फीसदी की ग्रोथ है। ईद के त्योहार पर सौ करोड़ पार करोबार से इनकार नहीं किया जा सकता।
-सुभाष गोयल, अध्यक्ष, जयपुर व्यापार महासंघ
Comment List