राजस्थान में सहकारिता को बढ़ावा, 15 दिन में 9 जिलों में 57 नई बहुउद्देशीय ग्राम पंचायत सहकारी समितियां स्वीकृत
आमजन को सहकारी गतिविधियों का सीधा लाभ मिलेगा
सहकारिता विभाग लगातार ग्रामीण स्तर पर आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रहा है
जयपुर। सहकारिता विभाग लगातार ग्रामीण स्तर पर आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रहा है। पिछले 15 दिनों के भीतर राज्य के विभिन्न जिलों में कुल 57 नई बहुउद्देशीय ग्राम पंचायत सहकारी समितियों को स्वीकृति प्रदान की गई है।
जारी आदेश के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिले में 4, हनुमानगढ़ में 5, ब्यावर में 9, धौलपुर में 8, बीकानेर में 4, जयपुर ग्रामीण में 2, सिरोही में 7, दौसा में 9 तथा अलवर जिले में 9 समितियां खोली गई हैं। इन समितियों के गठन से ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों और आमजन को सहकारी गतिविधियों का सीधा लाभ मिलेगा। सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को बीज, खाद, ऋण और कृषि उपकरणों की सुविधा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हो सकेगी। साथ ही, ग्रामीण युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। सहकारिता विभाग का मानना है कि समितियों के माध्यम से गांवों में सामूहिक आर्थिक विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।
सहकारिता रजिस्ट्रार मंजू राजपाल की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि समितियों का संचालन पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ होगा। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इन नई समितियों से प्रदेश में सहकारिता आंदोलन को नई गति मिलेगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

Comment List