पीडब्ल्यूडी की 'सगुनी' यात्रा ने बनाया रिकॉर्ड : इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, अब तक 11,200 किलोमीटर की दूरी तय की
इस अवसर वरिष्ठ अधिकारी, और कॉलेज के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे
सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से सड़क गुणवत्ता निरीक्षण के लिए निकाली गई 'सगुनी' यात्रा ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करवा लिया है
जयपुर। सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से सड़क गुणवत्ता निरीक्षण के लिए निकाली गई 'सगुनी' यात्रा ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करवा लिया है। यह रिकॉर्ड डीएलपी सड़कों की गुणवत्ता जांच के लिए तय की गई सर्वाधिक दूरी के रूप में दर्ज किया गया है। अब तक 11,200 किलोमीटर की दूरी तय की जा चुकी है, जबकि 10 जिलों में यात्रा पहुंचना अभी शेष है।
मुख्य अभियंता गुणवत्ता नियंत्रण जसवंत खत्री के नेतृत्व में चल रही इस ऐतिहासिक यात्रा का आयोजन राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के सभागार में किया गया। इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के पदाधिकारियों ने मुख्य अभियंता खत्री को सर्टिफिकेट प्रदान किया। इस अवसर पर मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव ताराचंद गुप्ता, अन्य वरिष्ठ अधिकारी, और कॉलेज के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
यह यात्रा 30 मार्च 2025 (चैत्र शुक्ल प्रतिपदा संवत 2082) को श्रीगंगानगर जिले के राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय से शुरू हुई थी। 33 जिला मुख्यालयों से गुजरते हुए यह बुद्ध पूर्णिमा के दिन श्रीगंगानगर में पूर्ण होगी। यात्रा का उद्देश्य सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित सड़कों की दोष निवारण अवधि के दौरान संवेदकों द्वारा किए जा रहे रखरखाव का मूल्यांकन करना है। इस कार्य में पॉलिटेक्निक कॉलेज के अंतिम वर्ष के छात्रों की सहभागिता सुनिश्चित की गई है।
जयपुर में विभिन्न खंडों के निरीक्षण के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह यात्रा तकनीकी शिक्षा और सड़क गुणवत्ता में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है।

Comment List