तकनीकी कार्य के कारण रेलसेवाएं प्रभावित
संचालित रेलसेवाएं प्रभावित रहेंगी
भगत की कोठी-पुरट्चि तलैवर डॉ. एम. जी. रामचन्द्रन सेंट्रल रेलसेवा 25 जून को भगत की कोठी से प्रस्थान कर पश्चिम रेलवे पर 40 मिनट रेगूलेट रहेगी।
जयपुर। पश्चिम रेलवे की ओर से वडोदरा मंडल के गेरतपुर-वडोदरा रेलखण्ड के वासद जंक्शन-रनोली स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या-624 पर किए जा रहे तकनीकी कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित रेलसेवाएं प्रभावित रहेंगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार भगत की कोठी-क्रांतिवीर संगोल्लि रायाण्ण (बैंगलूरू) रेलसेवा 25 जून को भगत की कोठी से प्रस्थान कर पश्चिम रेलवे पर 55 मिनट, भगत की कोठी-पुरट्चि तलैवर डॉ. एम. जी. रामचन्द्रन सेंट्रल (चैन्नई) रेलसेवा 25 जून को भगत की कोठी से प्रस्थान कर पश्चिम रेलवे पर 40 मिनट रेगूलेट रहेगी।
Post Comment
Latest News
09 Jul 2025 15:07:59
बपावरकलां के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल के हाल-बेहाल।
Comment List