राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट-2026 सम्पन्न : डिजिफेस्ट के आखिरी दिन एआई, उद्योग, फ्यूचर प्लेटफॉर्म पर हुआ मंथन

रिइमेजनिंग कॉन्टेंट क्रिएशन थ्रूटेक्नोलॉजी पैनल चर्चा

राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट-2026 सम्पन्न : डिजिफेस्ट के आखिरी दिन एआई, उद्योग, फ्यूचर प्लेटफॉर्म पर हुआ मंथन

जेईसीसी सीतापुरा में आयोजित राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट 2026 के तीसरे दिन मंगलवार को अलग अलग चले कई सत्रों में एआई तकनीक से जुड़े उद्योगों, प्लेटफॉर्म, डिजिटल क्रांति और अन्य विषयों पर विशेषज्ञों के साथ मंथन हुआ। 

जयपुर। जेईसीसी सीतापुरा में आयोजित राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट 2026 के तीसरे दिन मंगलवार को अलग अलग चले कई सत्रों में एआई तकनीक से जुड़े उद्योगों, प्लेटफॉर्म, डिजिटल क्रांति और अन्य विषयों पर विशेषज्ञों के साथ मंथन हुआ। 

इन्वेस्टर लेंस: फ्रॉम अर्ली बेट्स टू स्केल सत्र
मुग्धा हॉल में आयोजित सत्र इन्वेस्टर लेंस: फ्रॉम अर्ली बेट्स टू स्केल में उद्यमियों के लिए पूंजी जुटाने के विषय पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। सत्र में 121 फाइनेंस के फाउंडर डॉ. रवि मोदानी ने आविष्कार के विनीत राय, आईआईटी ग्रोथ अपॉर्चुनिटी फंड के मैनेजिंग जनरल पार्टनर मोहित गुलाटी तथा वर्लिनवेस्ट के अर्जुन वैद्य से चर्चा की। इसमें उद्यमियों के लिए पूंजी जुटाने के निर्णय को गहन व्यक्तिगत और रणनीतिक प्रक्रिया के रूप में रेखांकित किया। 

फ्रॉम क्लिक्स टु केयर:द फ्यूचर ऑफ  कंज्यूमर प्लेटफॉर्म्स 
मुग्धा हॉल में टूवर्थ वेलनेस फाउंडर राजेश मुंदड़ा के साथ पैनल चर्चा में उद्यमियों तथा विशेषज्ञों ने उपभोक्ता प्लेटफॉर्म्स के भविष्य पर प्रकाश डाला। पैनल में मुख्य वक्ता के रूप में शिपरॉकेट के क्रॉस बॉर्डर कॉमर्स के सीईओ अक्षय गुलाटी तथा टाटा 1एमजी के संस्थापक प्रशांत टंडन शामिल हुए। चर्चा में विशेषज्ञों ने कंज्यूमर प्लेटफॉर्म्स का भविष्य डिजिटल क्लिक्स से आगे बढ़कर वास्तविक केयर के रूप में परिभाषित किया। विशेषज्ञों ने कहा कि जहां क्लिक्स एंगेजमेंट बढ़ाते हैं, वहीं केयर कंज्यूमर रिटेंशन तथा सस्ते विकल्पों के बावजूद पेमेंट करने की इच्छा को प्रेरित करते हैं। 

रिइमेजनिंग कॉन्टेंट क्रिएशन थ्रूटेक्नोलॉजी पैनल चर्चा
मुग्धा हॉल में रिइमेजनिंग कॉन्टेंट क्रिएशन थू्र टेक्नोलॉजी विषय पर पैनल डिस्क्शन हुआ। सत्र में प्राइमस पार्टनर्स के रौनक सिंघवी ने अन्नपूर्णा स्टूडियोज के सीटीओ सीवी राव और फ्राइडे फिल्मवर्क्स के को फाउंडर देवेन्द्र देशपांडे से कॉन्टेंट क्रिएशन के विभिन्न पहलुओं पर संवाद किया। विशेषज्ञों ने कहा कि तकनीक हमेशा से स्टोरीटेलिंग की प्रक्रिया में उत्प्रेरक की भूमिका निभाती रही है। आज के एआई टूल्स इसी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं, जो ह्यूमन क्रिएटिविटी में सहयोग करते हैं, न कि उसका स्थान लेते हैं। 

Read More झालाना लेपर्ड रिजर्व पहुंचीं साइना : जंगल की शांति और प्राकृतिक सौंदर्य से हुईं अभिभूत, साइना नेहवाल ने किया लेपर्ड राणा का दीदार

फर्स्ट चेक फर्स्ट कन्विक्शन: पैनल डिस्क्शन
स्टार्टअप्स के विभिन्न पहलुओं पर फर्स्ट चेक फर्स्ट कन्विक्शन सेशन में पैनल डिस्क्शन में सेशन का संचालन 247वीसी के फाउंडर याग्नेश संघराजका ने किया। इसमें केन्द्र सरकार के उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग के संयुक्त सचिव संजीव सिंह ने कहा कि नए स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने एवं आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने के लिए क्रेडिट गारंटी स्कीम को आगे बढ़ाया जा रहा है। भारत सरकार एजुटेक, मैन्यूफैक्चरिंग, डीपटेक, माइक्रो वीसी जैसे क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दे रही हैं। निवेशकों की रुचि स्टार्टअप में लगातार बड़ी है। आइवीकैप वेंचर्स के फाउंडर विक्रम गुप्ता ने कहा कि गत एक दशक में स्टार्टअप्स के क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन हुआ है। यूनिकॉर्न इंडिया वेंचर्स के मैनेजिंग पार्टनर अनिल जोशी ने कहा कि सभी बड़ी कंपनियां छोटे निवेश के साथ ही शुरू हुई हैं।  

Read More ACB की बड़ी कार्रवाई : एचसी 10,000 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी

वॉइसेज फॉर द प्लेनेट: क्रिएटिविटी, कैपिटल और क्लाइमेट एक्शन
मुख्य हॉल में साइबर मीडिया ग्रुप चेयरमैन प्रदीप गुप्ता ने म्यूजिक कंपोजर तथा एनवायर्नमेंटलिस्ट रिक्की केज और आइवीकैप फाउंडर विक्रम गुप्ता के साथ वॉइसेज फॉर द प्लेनेट, क्रिएटिविटी, कैपिटल और क्लाइमेट एक्शन सत्र में चर्चा की। रिक्की ने कहा कि देश और दुनिया में कई स्टार्टअप्स पर्यावरणीय समस्याओं के समाधान पर गंभीरता से काम कर रहे हैं। विक्रम गुप्ता ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कई भारतीय कंपनियां स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में अपना अहम योगदान दे रही हैं। 

Read More पिंकसिटी ने किया नए साल का शानदार स्वागत : म्यूजिक-मस्ती और आतिशबाजी से गूंजा जयपुर, सैनिकों के सम्मान में देशभक्ति का रंग

सफल उद्यमियों ने साझा किए सफलता के मंत्र
समिट में मंगलवार को देश के सफल उद्यमियों ने अपनी अपनी सफलता की यात्राओं के अनुभव साझा किए। संवाद सत्र में कारदेखो डॉट कॉम के को.फाउंडर अमित जैन एवं अनुराग जैन के साथ साथ मिनिमिलिस्ट के को फाउंडर मोहित यादव और राहुल यादव ने भी अपने उद्यमी सफर के अनुभवों को खुलकर साझा किया। अनुराग जैन ने कहा कि स्टार्ट अप की दुनिया में थोड़ा पागलपन जरूरी होता है। स्टार्टअप में सफलता एक दिन में नहीं मिलती। यह उपभोक्ताओं की आवश्यकताओं को गहराई से समझने, गलतियों से सीखने और असफलताओं को खुले मन से स्वीकार करने की सतत प्रक्रिया है। मोहित यादव ने कहा कि हमारे भी कई स्टार्टअप असफल हुए, लेकिन उन्हीं अनुभवों ने हमें और अधिक मजबूत बनाया। राहुल यादव ने कहा कि स्टार्टअप में सभी को एक ही दिशा में काम करना होता है, लेकिन विचारों की विविधता का सम्मान करना भी उतना ही आवश्यक है। 

फायरसाइड चैट रिप्रेजेंटिंग इंडिया टू द वर्ल्ड: स्पोर्ट, स्टोरीटेलिंग एंड इनफ्लुएंस
रिप्रेजेंटिंग इंडिया टू द वर्ल्ड: स्पोर्ट, स्टोरीटेलिंग एंड इनफ्लुएंस फायरसाइड चैट के दौरान ट्रायर्च वेंचर्स के संस्थापक चिराग पटेल ने पूर्व टेनिस खिलाड़ी विजय अमृतराज से उनकी खेल करियर एवं निजी जिंदगी से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल पूछे। अमृतराज ने कहा कि बचपन में उन्हें अस्थमा की दिक्तत थी एवं चिकित्सक की सलाह पर उन्होंने आउटडोर स्पोर्ट के रूप में टेनिस खेलना शुरू किया। उस समय खेल में पैसा नहीं था, इसलिए टेनिस का चुनाव भी एक रिस्की स्टार्टअप की तरह ही था। लेकिन दृढ़ निश्चय और समर्पण से उन्होंने टेनिस जगत में पहचान बनाई। खेल करिअर में कम संसाधनों के बावजूद बड़ी उपलब्धियां हासिल करने में उनके माता पिता के सहयोग, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अपने में विश्वास रख आगे बढ़ाने के रवैये की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

ड्राइविंग इंपैक्ट थ्रू इंस्टीट्यूशनल लीडरशिप 
समिट के अंतर्गत ड्राइविंग इंपैक्ट थ्रू इंस्टीट्यूशनल लीडरशिप विषय पर आयोजित पैनल चर्चा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और उभरती तकनीकों के दौर में संस्थानों की बदलती भूमिका पर विशेष रूप से चिकित्सा और शिक्षा क्षेत्र के संदर्भ में गहन विमर्श किया गया। पैनल चर्चा की अध्यक्षता टाई राजस्थान की अध्यक्ष डॉ. शीनू झवर ने की। उन्होंने कहा कि एआई और डिजिटल तकनीकों ने संस्थागत कार्यप्रणाली को पूरी तरह बदल दिया है। पैनल चर्चा में पाथ के कंट्री डायरेक्टर नीरज जैन ने कहा कि तकनीकी हस्तक्षेपों के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच दूरदराज, ग्रामीण और वंचित वगोंर् तक सुनिश्चित की जा सकती है, बशर्ते संस्थान स्पष्ट विजन, मजबूत नेतृत्व और दीर्घकालिक रणनीति के साथ काम करें। विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी के सीईओ एवं ट्रस्टी ओमकार बगड़िया ने शिक्षा क्षेत्र में एआई और नई तकनीकों के बढ़ते प्रभाव पर प्रकाश डाला। चित्तौड़गढ़ के राजकीय मेडिकल कॉलेज के पैथोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. अतुल तिवारी ने चिकित्सा क्षेत्र में एआई और तकनीकी नवाचारों के उपयोग पर अपने अनुभव साझा किए। 

यूनिकप्रॉपर्टी आईडी, ई नगर प्रणाली और आधार आधारित ई केवाईसी से नागरिकों को मिली समस्याओं से मुक्ति: खर्रा यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने आईटी के माध्यम से शहरी शासन की पुनर्कल्पना विषय पर संबोधन दिया। खर्रा ने कहा कि यूनिक प्रॉपर्टी आईडी की पहल से नागरिकों को बार .बार केवाईसी कराने की बाध्यता से मुक्ति मिली है। आधार आधारित ई केवाईसी और ई नगर प्रणाली के माध्यम से सेवाएं अब पूरी तरह डिजिटल हो चुकी हैं, जिससे पहले मैन्युअल प्रक्रियाओं में होने वाली मानवीय त्रुटियों की संभावना लगभग समाप्त हो गई है। अब पट्टों से संबंधित कायोंर् के लिए नागरिकों को जेडीए के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है। राजस्थान अब केवल एमओयू साइनिंग राज्य नहीं, बल्कि एमओयू एक्जीक्यूशन राज्य बन चुका है। यही कारण है कि निवेशकों में राज्य के प्रति विशेष विश्वास और रुचि है। 

इंडिया एआई मिशन पर तकनीकी सत्र आयोजित
राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट के अंतर्गत मंगलवार को राजस्थान रीजनल एआई इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस 2026 का आयोजन हुआ। इसके अंतर्गत इंडिया एआई मिशन के परिदृश्य और दृष्टिकोण पर आधारित एक महत्वपूर्ण सत्र हुआ। सत्र में इंडिया एआई मिशन की सीओओ कविता भाटिया, जीएम, डेटा साइंस स्वदीप सिंह और जीएमए फ्यूचर स्किल कार्तिक सूरी ने इस संबंध में प्रस्तुतीकरण दिया। 

कॉमिक कॉन में युवाओं ने कॉमेडी, कॉस्प्ले और कॉमिक आर्ट में ढूंढा अपना बचपन
कॉमिक कॉन में युवाओं और पॉप कल्चर फैन्स की भारी भीड़ देखने को मिली। कॉमिक कैरेक्टर्स, गेम्स, वीआर गेमिंग और कॉस्प्ले शोकेस के बीच युवाओं ने अपने बचपन की यादों को फिर से जीवंत किया। कार्यक्रम के दौरान कॉमेडी परफॉमेंर्स और लाइव म्यूजिक में भी कला प्रशंसकों, विशेषकर युवाओं की भरपूर सहभागिता देखने को मिली। बिल्डिंग गेम्स इन राजस्थान सत्र में गेमिंग इंडस्ट्री के भविष्य पर चर्चा हुई। कॉमिक कॉन के मंच पर जयपुर के प्रसिद्ध 2 कैपोस बैंड के कलाकार हर्ष कुमार, अनमोल माहुर और तनीष खंडेलवाल ने गिटार की मधुर धुनों पर इस दिल की आदत, जो तुम मिले जैसे लोकप्रिय गीत प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया। प्रसिद्ध स्टैंड अप कॉमेडियन जसप्रीत सिंह ने अपनी शानदार प्रस्तुति से दर्शकों को ठहाकों से लोटपोट कर दिया।  

Post Comment

Comment List

Latest News

पीएम मोदी ने कहा, 'समुद्र प्रताप' से रक्षा क्षेत्र में आत्मनिभर्रता की दिशा में छलांग के साथ-साथ देश की सुरक्षा व्यवस्था को मिली मजबूती पीएम मोदी ने कहा, 'समुद्र प्रताप' से रक्षा क्षेत्र में आत्मनिभर्रता की दिशा में छलांग के साथ-साथ देश की सुरक्षा व्यवस्था को मिली मजबूती
प्रधानमंत्री मोदी ने आईसीजीएस 'समुद्र प्रताप' के बेड़े में शामिल होने को समुद्री सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की दिशा में मील...
जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : ऑनलाइन गेमिंग सट्टा मॉड्यूल ध्वस्त, दुबई लिंक का खुलासा ; 5 आरोपी गिरफ्तार
बच्चे को नागवार गुजरी मां की डांट : घर में ही दे दी जान, फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या 
ऑपरेशन सिंदूर पर पश्चिमी देशों की दोहरी नीति पर जयशंकर ने उठाए सवाल, मजबूत साझेदारी पर आधारित संबंधों पर दिया जोर 
सऊदी हवाई हमलों में दक्षिण-पश्चिम यमन में महिलाओं और बच्चों समेत 20 लोगों की मौत
अशोक गहलोत ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना, कहा- जोधपुर में स्पोर्ट्स संस्थान बना शोपीस, खिलाड़ी भी उठाएं आवाज
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बोला भाजपा-कांग्रेस पर मिलीभगत का आरोप, कांग्रेस ने किया खंडन