रक्षाबंधन कल : बाजारों में राखियों की रौनक, रंग-बिरंगी राखियों से लेकर 'हरे राम-हरे कृष्णा' अंकित राखियों से की डिमांड
पारंपरिक राखियों के साथ-साथ बाजार में ट्रेंडी ब्रासलेट राखियों की भी धूम
बाजार में फल से जुड़े व्यापारियों ने रक्षाबंधन को देखते हुए सेब, केला, वनास्पति, अनार और नारियल सहित अन्य फलों की मांग बढ़ी हैं।
जयपुर। बाजार रंग-बिरंगी राखियों से लेकर इस बार 'हरे राम-हरे कृष्णा' अंकित राखियों से गुलजार हैं। दुकानों में परम्परात राखी, छोटे बच्चों के लिए कार्टून करेक्टर वाली राखियों से रोनक देखते ही बन रहीं हैं। कई राखी विक्रेता, उपभोक्ता की फोटो लगाकर भी राखी तैयार कर रहे हैं, ताकि भाई उस राखी को बांधकर हर्षित हो जाए। दरअसल, भाईबहन के प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन के नजदीक आते ही शहर के बाजारों में रोनक बढ़ गई हैं। दुकानों पर रंग-बिरंगी राखियां लोगों का मन मोह रही हैं। पारंपरिक राखियों के साथ-साथ इस बार बाजार में ट्रेंडी ब्रासलेट राखियों की भी धूम हैं, जिन पर भाइयों के नाम और शुभकामनाएं लिखी हुई हैं। महिलाओं के लिए कंगन और कड़े जैसी राखियां और बुजुर्गाे के लिए साधारण सादगीभरी राखियां बाजार की शोभा बढ़ा रही हैं।
मिठाई और फलों की दुकानें भी आबाद
बहनें अपनी पसंद की राखियां खरीदने में व्यस्त हैं और दुकानदारों के चेहरे पर भी रक्षाबंधन के इस खास सीजन में बिक्री की बढ़ती रफ्तार से खुशी दमकती नजर आ रही हैं। बाजार में सिर्फ राखियां ही नहीं, मिठाई की दुकानों पर भी खूब भीड़ देखी जा रही हैं। रक्षाबंधन पर बहनें, भाई को राखी बांधने के साथ मुंह मीठा कराती है। बाजार में रसगुल्ले, लड्डू और मिल्क केक जैसी मिठाइयों की मांग भी काफी बढ़ गई हैं। साथ ही पूजन सामग्री जैसे नारियल, रोली, चावल और उपहारों की दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ लगी हुई है।
सेब, नारियल, अनार की भी मांग
बाजार में फल से जुड़े व्यापारियों ने रक्षाबंधन को देखते हुए सेब, केला, वनास्पति, अनार और नारियल सहित अन्य फलों की मांग बढ़ी हैं। बाजार में अभी सेब 140-200, केला 40-45, वनस्पति 50=60, अनार 120-150 और नारियल पानी वाला 35-45 रुपए में उपलब्ध हैं।

Comment List