जयपुर के 24 स्कूलों की मान्यता होगी रद्द!
नहीं दिया आरटीई में दाखिला
डीईओ राजेंद्र कुमार ने कहा कि सरकारी नियमों के तहत प्राइवेट स्कूल आरटीई के तहत एडमिशन नहीं दे रहे। 25% सीटों पर जरूरतमंद बच्चों को आरटीई में एडमिशन दिया जाना प्रस्तावित था।
ब्यूरो/नवज्योति, जयपुर। शिक्षा के अधिकार (आरटीई) के तहत बच्चों को प्रवेश नहीं देने पर अब शिक्षा विभाग ने प्राइवेट स्कूलों की मान्यता (एनओसी) रद्द करने की तैयारी शुरू कर दी है। बुधवार को जयपुर के जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय (डीईओ माध्यमिक) राजेंद्र कुमार शर्मा हंस ने 24 प्राइवेट स्कूलों की मान्यता रद्द करने का प्रस्ताव शिक्षा निदेशालय के निदेशक कानाराम को भेजा है। इस पर अंतिम स्वीकृति मिलने के साथ ही जयपुर के 24 बड़े प्राइवेट स्कूलों की मान्यता रद्द की जा सकती है।
नहीं दिया आरटीई में दाखिला
डीईओ राजेंद्र कुमार ने कहा कि सरकारी नियमों के तहत प्राइवेट स्कूल आरटीई के तहत एडमिशन नहीं दे रहे। 25% सीटों पर जरूरतमंद बच्चों को आरटीई में एडमिशन दिया जाना प्रस्तावित था। जयपुर के 24 प्राइवेट स्कूल इन नियमों की अवहेलना कर रहे थे। शिक्षा विभाग कई बार इन्हें रिमाइंडर लेटर भी भेज चुका था। लेकिन इनमें से किसी भी स्कूल ने शिक्षा विभाग के आदेश को नहीं माना। न ही वार्निंग लेटर का जवाब दिया। अब शिक्षा विभाग द्वारा इन पर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गई है। फिलहाल जयपुर जिले के 24 प्राइवेट स्कूलों की लिस्ट तैयार कर शिक्षा विभाग के निदेशक को भेजी है।
इन स्कूलोें पर लटकी तलवार
भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम स्कूल (जेएलएन मार्ग के पास), जयपुर स्कूल, रूकमणि बिरला मॉडर्न हाई स्कूल, सेंट्रल एकेडमी, वॉरेन एकेडमी स्कूल, संस्कार स्कूल, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, वर्धमान श्री कल्याण इंटरनेशनल स्कूल, वर्धमान इंटरनेशनल स्कूल, ब्राइटलैंड गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सीडलिंग मॉडर्न हाई स्कूल, टैगोर इंटरनेशनल स्कूल, श्री माहेश्वरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नीरजा मोदी स्कूल, सीडलिंग पब्लिक स्कूल, कपिल ज्ञानपीठ, महाराजा सवाई भवानी सिंह स्कूल, महाराजा सवाई मानसिंह विद्यालय, सेंट एडमांस कान्वेंट स्कूल, कैंब्रिज कोर्ट वर्ल्ड स्कूल, ज्ञान विहार स्कूल, द पैलेस स्कूल, डिफेंस पब्लिक स्कूल और भारतीय विद्या भवन विद्या आश्रम स्कूल (प्रतापनगर)।

Comment List