शहर में 9 से 11 दिसंबर तक होगा राइजिंग राजस्थान का आयोजन, जोर-शोर से की जा रही देशी-विदेशी मेहमानों के स्वागत और सत्कार की तैयारियां
राइजिंग राजस्थान की तैयारी, शहर को चमकाने में लगे अधिकारी
प्रदेश में इन्वेस्टमेंट एवं रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए राज्य सरकार की ओर से दिसंबर माह में होने वाले राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट-2024 की तैयारियों को लेकर अधिकारी शहर को चमकाने में लगे हुए हैं
जयपुर। प्रदेश में इन्वेस्टमेंट एवं रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए राज्य सरकार की ओर से दिसंबर माह में होने वाले राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट-2024 की तैयारियों को लेकर अधिकारी शहर को चमकाने में लगे हुए हैं। राइजिंग राजस्थान में 9 से 11 दिसंबर तक शामिल होने वाले देशी-विदेशी मेहमानों के स्वागत सत्कार की तैयारियां जोर शोर से हो रही है।
जेडीए के वरिष्ठ उद्यानविज्ञ नरेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि राइजिंग राजस्थान में आने वाले देशी-विदेशी अतिथियों के साथ ही आमजन के लिए शहर का सौन्दर्यीकरण किया जा रहा है। इससे शहर साफ एवं स्वच्छ तो रहेगा ही, साथ ही पर्यावरण संरक्षण में सहयोग मिलेगा। इसके लिए शहर की मुख्य सड़कों टोंक रोड, जेएलएन मार्ग, राणा सांगा मार्ग के अलावा उनसे जुड़ी लिंक रोडों, विभिन्न चौराहों, आरओबी एवं अंडरपासों पर रंग रोगन, चित्रकारी के कार्य करवाए जा रहे हैं। इसके साथ ही नगर निगम जयपुर हेरिटेज एवं ग्रेटर की ओर से भी सड़कों की मरम्मत, सफाई व्यवस्था के लिए डंपिंग यार्डों को हटाने का काम किया जा रहा है। इसमें जेडीए ने सभी प्रमुख रोडों के मीडियन, चारदीवारी में छोटी, चौपड़, बड़ी चौपड़, स्टेच्यू सर्किल, जवाहर सर्किल, सैंटल पार्क, एयरपोर्ट रोड, रामनिवास बाग सहित प्रमुख स्थानों पर फुलवारी लगाई गई है। इसमें छोटे-बड़े करीब 80 हजार फुलवारी एवं पेड़ लगाए गए हैं। जेडीए ने टोक रोड पर हल्दीघाटी मार्ग पर चार आयरलैंड भी विकसित किए हैं। निगम हेरिटेज आयुक्त अरुण कुमार हसीजा ने बताया कि चारदीवारी में मुख्य सड़कों की मरम्मत करने के साथ ही फुटपाथों एवं उन पर लगी रैलिंग का रंग रोगन करवाया जा रहा है। इसके साथ ही चारदीवारी में प्रवेश के प्रमुख दरवाजों न्यू गेट, सांगानेरी गेट सहित प्रमुख दरवाजों के सौन्दर्यीकरण व चित्रकारी करवाई जा रही है। चारदीवारी के प्रमुख बाजारों मे व्यापारिक संगठनों के साथ सामजस्य कर दुकानों के नाम एक रंग में सफेद पट्टी पर काले अक्षरों में लिखवाएं जा रहे हैं।
धार्मिक-पर्यटन स्थलों को बना रहे हैं सुंदर
जयपुर शहर में आने वाले मेहमानों के जेहन में गुलाबी नगरी की सूखसूरती के धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों की मरम्मत के साथ ही सौन्दर्यीकरण के कार्य किए जा रहे हैं। इसमें आमेर महल, जलमहल, सरगासूली, हवामहल को संजाया एवं संवारा जा रहा है।
अतिक्रमणों पर कार्रवाई
शहर के प्रमुख मार्गों, चौराहों एवं फुटपाथों पर अस्थाई व स्थाई अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ नगर निगम जयपुर ग्रेटर, निगम हेरिटेज एवं जेडीए की ओर से नियमित अभियान चलाकर रास्तों को सुचारू करवाया जा रहा है।
करीब 200 करोड़ रुपए होंगे खर्च
शहर के सौन्दर्यीकरण के लिए कार्यकारी एजेंसी रीको, ट्यूरिज्म विभाग, नगर निगम जयपुर ग्रेटर, निगम हेरिटेज, जयपुर विकास प्राधिकरण एवं राजस्थान आवासन मंडल सहित संंबंधित विभाग अपने-अपने क्षेत्राधिकार मे कार्य करवा रहे हैं। इसमें करीब दो सौ करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं।
Comment List