शहर में 9 से 11 दिसंबर तक होगा राइजिंग राजस्थान का आयोजन, जोर-शोर से की जा रही देशी-विदेशी मेहमानों के स्वागत और सत्कार की तैयारियां

राइजिंग राजस्थान की तैयारी, शहर को चमकाने में लगे अधिकारी

शहर में 9 से 11 दिसंबर तक होगा राइजिंग राजस्थान का आयोजन, जोर-शोर से की जा रही देशी-विदेशी मेहमानों के स्वागत और सत्कार की तैयारियां

प्रदेश में इन्वेस्टमेंट एवं रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए राज्य सरकार की ओर से दिसंबर माह में होने वाले राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट-2024 की तैयारियों को लेकर अधिकारी शहर को चमकाने में लगे हुए हैं

जयपुर। प्रदेश में इन्वेस्टमेंट एवं रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए राज्य सरकार की ओर से दिसंबर माह में होने वाले राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट-2024 की तैयारियों को लेकर अधिकारी शहर को चमकाने में लगे हुए हैं। राइजिंग राजस्थान में 9 से 11 दिसंबर तक शामिल होने वाले देशी-विदेशी मेहमानों के स्वागत सत्कार की तैयारियां जोर शोर से हो रही है। 

जेडीए के वरिष्ठ उद्यानविज्ञ नरेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि राइजिंग राजस्थान में आने वाले देशी-विदेशी अतिथियों के साथ ही आमजन के लिए शहर का सौन्दर्यीकरण किया जा रहा है। इससे शहर साफ एवं स्वच्छ तो रहेगा ही, साथ ही पर्यावरण संरक्षण में सहयोग मिलेगा। इसके लिए शहर की मुख्य सड़कों टोंक रोड, जेएलएन मार्ग, राणा सांगा मार्ग के अलावा उनसे जुड़ी लिंक रोडों, विभिन्न चौराहों, आरओबी एवं अंडरपासों पर रंग रोगन, चित्रकारी के कार्य करवाए जा रहे हैं। इसके साथ ही नगर निगम जयपुर हेरिटेज एवं ग्रेटर की ओर से भी सड़कों की मरम्मत, सफाई व्यवस्था के लिए डंपिंग यार्डों को हटाने का काम किया जा रहा है। इसमें जेडीए ने सभी प्रमुख रोडों के मीडियन, चारदीवारी में छोटी, चौपड़, बड़ी चौपड़, स्टेच्यू सर्किल, जवाहर सर्किल, सैंटल पार्क, एयरपोर्ट रोड, रामनिवास बाग सहित प्रमुख स्थानों पर फुलवारी लगाई गई है। इसमें छोटे-बड़े करीब 80 हजार फुलवारी एवं पेड़ लगाए गए हैं। जेडीए ने टोक रोड पर हल्दीघाटी मार्ग पर चार आयरलैंड भी विकसित किए हैं। निगम हेरिटेज आयुक्त अरुण कुमार हसीजा ने बताया कि चारदीवारी में मुख्य सड़कों की मरम्मत करने के साथ ही फुटपाथों एवं उन पर लगी रैलिंग का रंग रोगन करवाया जा रहा है। इसके साथ ही चारदीवारी में प्रवेश के प्रमुख दरवाजों न्यू गेट, सांगानेरी गेट सहित प्रमुख दरवाजों के सौन्दर्यीकरण व चित्रकारी करवाई जा रही है। चारदीवारी के प्रमुख बाजारों मे व्यापारिक संगठनों के साथ सामजस्य कर दुकानों के नाम एक रंग में सफेद पट्टी पर काले अक्षरों में लिखवाएं जा रहे हैं। 

धार्मिक-पर्यटन स्थलों को बना रहे हैं सुंदर
जयपुर शहर में आने वाले मेहमानों के जेहन में गुलाबी नगरी की सूखसूरती के धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों की मरम्मत के साथ ही सौन्दर्यीकरण के कार्य किए जा रहे हैं। इसमें आमेर महल, जलमहल, सरगासूली, हवामहल को संजाया एवं संवारा जा रहा है।

अतिक्रमणों पर कार्रवाई
शहर के प्रमुख मार्गों, चौराहों एवं फुटपाथों पर अस्थाई व स्थाई अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ नगर निगम जयपुर ग्रेटर, निगम हेरिटेज एवं जेडीए की ओर से नियमित अभियान चलाकर रास्तों को सुचारू करवाया जा रहा है। 

करीब 200 करोड़ रुपए होंगे खर्च
शहर के सौन्दर्यीकरण के लिए कार्यकारी एजेंसी रीको, ट्यूरिज्म विभाग, नगर निगम जयपुर ग्रेटर, निगम हेरिटेज, जयपुर विकास प्राधिकरण एवं राजस्थान आवासन मंडल सहित संंबंधित विभाग अपने-अपने क्षेत्राधिकार मे कार्य करवा रहे हैं। इसमें करीब दो सौ करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। 

Read More मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक, 4 पॉलिसी को दी मंजूरी

Post Comment

Comment List

Latest News

जिम्मेदारों की लापरवाही, सौन्दर्यीकरण पर लगा ग्रहण, दो माह पूर्व ही करोड़ों रुपए खर्च कर कराई थी शहर में चित्रकारी जिम्मेदारों की लापरवाही, सौन्दर्यीकरण पर लगा ग्रहण, दो माह पूर्व ही करोड़ों रुपए खर्च कर कराई थी शहर में चित्रकारी
प्रमुख चौराहों, बाजारों एवं ओबरब्रिजों पर की गई चित्रकारी भी अब अधिकारियों की लापरवाही की भेंट चढ़ गई। 
सफाईकर्मी मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष की संदिग्ध मौत, नगर परिषद कार्यालय में फंदे से लटका मिला शव
संसद में पीएम मोदी का भाषण : बिना नाम लिए राहुल गांधी पर हमला, कहा- कुछ लोगों को संसद में गरीबों की बात बोरिंग लगती है
एसबीआईओए जयपुर सर्कल के महासचिव और अध्यक्ष ने संभाला पदभार
छात्रों को कुशल बना रही राजस्थान सरकार : प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर बनाने के लिए कौशल शिक्षा देने पर दिया जोर, दिलावर ने कहा - हम शिक्षा के मध्यम से खुद रोजगार देने वाले बने
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक, 4 पॉलिसी को दी मंजूरी
परिवहन निरीक्षकों की हड़ताल से चेकिंग कार्य ठप : करीब 200 उड़नदस्तों ने बंद की वाहन चेकिंग, परिवहन विभाग को होगी राजस्व हानि