मकान में सो रहे परिवार पर गिरी छत, दो की मौत, दो घायल

दबने से मां-बेटे की मौत हो गई

मकान में सो रहे परिवार पर गिरी छत, दो की मौत, दो घायल

सांभरलेक थाना इलाके में सोते हुए परिवार के ऊपर भरभरा कर छत गिर पड़ी।

जयपुर। सांभरलेक थाना इलाके में सोते हुए परिवार के ऊपर भरभरा कर छत गिर पड़ी। इसमें दबने से मां-बेटे की मौत हो गई, जबकि दो गम्भीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से घायलों को मलबे से बाहर निकाला गया। घायलों को एसएमएस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। एसएचओ राजेंद्र कुमार यादव ने बताया कि हादसा चरासड़ा गांव में मेवाराम गुर्जर के घर हुआ। मेवाराम शुक्रवार तड़के काम करने के लिए खेत पर चला गया। परिवार के बाकी सदस्य घर के अंदर सो रहे थे, सुबह करीब साढ़े चार बजे अचानक मकान का आधे से ज्यादा हिस्सा ढह गया। मकान ढहने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस  के लोग बाहर आ गए। मकान की छत में लगी पट्टियों और मकान के मलबे में घरवालों के दबने की  सूचना फोन करके पुलिस को दी गई। 

जेसीबी की मदद से मलबा हटाया, पट्टियों के नीचे दबे लोगों को निकाला :

यादव ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों की मदद से मलबे में दबे परिजनों को बाहर निकालने का प्रयास किया। जेसीबी मंगाकर मलबे को हटाया गया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद मलबे में दबे  परिवार के सदस्यों को लहूलुहान हालत में बाहर निकाला गया। मलबे में पट्टियों के नीचे हंसा देवी (35), लोकेश (8), दिलसुख, और दूद निवासी भांजा नन्दाराम दबे मिले। उन्हें लहूलुहान हालत में तुंरत सांभरलेक हॉस्पिटल पहुंचाया। डॉक्टर्स ने हंसा देवी और लोकेश को मृत घोषित कर दिया। दिलसुख और नंदराम की हालत गंभीर होने पर दोनों को जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल रेफर कर दिया। हंसा देवी और लोकेश एक कमरे में सो रहे थे। दूसरे कमरे में दिलसुख और नंदराम सोए हुए थे। 

Post Comment

Comment List

Latest News

सफाई कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया में होंगे बदलाव : अनुभव प्रमाण-पत्र की बाध्यता होगी खत्म, हर 2 महीने में होगा काम का आकलन; खर्रा ने कहा- भर्ती नियमों की संशोधित अधिसूचना होगी जारी  सफाई कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया में होंगे बदलाव : अनुभव प्रमाण-पत्र की बाध्यता होगी खत्म, हर 2 महीने में होगा काम का आकलन; खर्रा ने कहा- भर्ती नियमों की संशोधित अधिसूचना होगी जारी 
विधानसभा सत्र के बाद नए भर्ती नियमों को अंतिम रूप दिया जाएगा और फिर संशोधित अधिसूचना जारी की जाएगी।
विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा, कमाई 412 करोड़ के पार, क्रिटिक्स और दर्शकों से मिल रहा ढेर सारा प्यार
करोड़ों की आवासीय योजना भी नहीं कर पाई शहर को कैटल फ्री, देव नारायण योजना से लौटे पशु पालक
राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की पहल, नीट-यूजी के प्राप्तांकों के आधार पर होगा विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश 
गहलोत राज में खोले गए 8 जिलों के कार्यालय बंद: 72 नवसृजित पद किए समाप्त, जिले पहले ही हो चुके निरस्त
शेयर बाजार में गिरावट के कारण कोहराम पर राहुल गांधी चिंतित : छोटे निवेशकों के हित में पारदर्शी बाजार नियामक जरूरी, कहा- मध्यम वर्ग से आने वाले निवेशकों के निवेश की रक्षा करना सबसे अहम 
बांसवाड़ा में नहर निर्माण के लिए 316.4175 हेक्टेयर भूमि का होगा अधिग्रहण :  विभाग ने शुरू की प्रक्रिया, पानी की समस्या का होगा समाधान