फसलों को निराश्रित पशुओं से बचाने के लिए तारबंदी योजना, किसानों को दे रही है राहत

फसलों को निराश्रित पशुओं से बचाने के लिए तारबंदी योजना, किसानों को दे रही है राहत

फसलों को निराश्रित पशुओं से बचाने के लिए तारबंदी योजना, किसानों को दे रही है राहत

उनके खेतों में खड़ी फसलों का नील गाय, निराश्रित पशु व जंगली जानवरों से होने वाले नुकसान से बचाव हो रहा है। इससे किसानों के फसल उत्पादन में तो वृद्धि होने के साथ ही उनकी आय में भी बढ़ोतरी हुई है।

जयपुर। प्रदेश के किसानों को उनकी फसलों को निराश्रित पशुओं से बचाने एवं किसानों को समृद्ध बनाने के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत राज्य सरकार ने तारबंदी योजना शुरू की थी। इस योजना में किसानों को 48 हजार रुपए तक का अनुदान दिया जा रहा है। योजना की महत्ता व कृषकों की रूचि को देखते हुए केन्द्रीय प्रवर्तित योजनाओं के साथ साथ राज्य सरकार के स्तर से वृृहत स्तर पर तारबंदी कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। योजना के तहत खेतों की निराश्रित जानवरों व नीलगाय से सुरक्षा के लिए राज्य सरकार ने तारबंदी पर अनुदान देने की अपूर्व पहल की गई है। इस योजना का लाभ लेकर किसान अपने खेतों में तारबंदी कर रहे हैं, जिससे उनके खेतों में खड़ी फसलों का नील गाय, निराश्रित पशु व जंगली जानवरों से होने वाले नुकसान से बचाव हो रहा है। इससे किसानों के फसल उत्पादन में तो वृद्धि होने के साथ ही उनकी आय में भी बढ़ोतरी हुई है।

डेढ़ हैक्टेयर कृषि भूमि का एक ही स्थान पर होना आवश्यक 
किसान के पास न्यूनतम डेढ़ हैक्टेयर कृषि भूमि का एक ही स्थान पर होना आवश्यक है। इससे कम भूमि होने पर भी राज्य सरकार द्वारा दो या दो से अधिक किसानों के कृषक समूह, जिनके पास डेढ़ हैक्टेयर या अधिक भूमि हो, को योजना का लाभ देने का प्रावधान है। अनुसूचित जनजाति क्षेत्रों में जोत का आकार कम होने के कारण न्यूनतम 0.5 हैक्टेयर भूमि एक ही स्थान पर होना आवश्यक है।

कृषकों के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा 
तारबंदी में आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण रूप से आॅनलाइन है। इसमें किसान लाभ लेने के लिए राज किसान साथी पोर्टल पर जनआधार के माध्यम से अथवा ई मित्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। योजना का फायदा उठाने के लिए किसान के पास जमाबंदी 6 माह से पुरानी न हो, तारबंदी करवाए जाने वाले खेत का नक्शा, जनआधार कार्ड और आधार कार्ड होना चाहिए।

लघु एवं सीमांत कृषकों के लिए 60 प्रतिशत तक अनुदान
योजना के अंतर्गत खेतों में 400 रनिंग मीटर तारबंदी के लिए लघु एवं सीमांत कृषकों को राज्य सरकार ने इकाई लागत का 60 प्रतिशत या अधिकतम 48 हजार रुपए जो भी कम हो, देय है। वहीं अन्य कृषकों के लिए इकाई लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम 40 हजार रुपए जो भी कम हो का अनुदान दिया जा रहा है। सामुदायिक आवेदन में 10 या अधिक कृषकों के समूह में न्यूनतम 5 हैक्टेयर में तारबंदी किए जाने पर इकाई लागत का 70 प्रतिशत या अधिकतम 56 हजार रुपए प्रति कृषक 400 मीटर तक का अनुदान दिया जा रहा है।

Read More Weather Update : उत्तरी हवाओं का असर हुआ कमज़ोर, प्रदेश में सर्दी कम

 

Read More टीकाराम जूली का भाजपा सरकार पर हमला : 2 साल में नहीं किया कोई काम, जनता के पैसे को जश्न में लुटाएंगे

Tags: animals

Post Comment

Comment List

Latest News

राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मोतीदुगरी गणेश मंदिर में की पूजा-अर्चना, जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए व्यक्त किया आभार राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मोतीदुगरी गणेश मंदिर में की पूजा-अर्चना, जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए व्यक्त किया आभार
राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को मोतीदुगरी गणेश मंदिर पहुंचे। मुख्यमंत्री...
दिल्ली में घने कोहरे से हवाई यातायात प्रभावित, चार फ्लाइट जयपुर डायवर्ट
एसआई पेपर लीक : 3 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर और डमी कैंडिडेट वीडीओ गिरफ्तार, सेल्फ सरेंडर की अपील
हाईवे पर 6 गाड़ियां भिड़ीं : महिला सहित चार यात्रियों की मौत, नहीं हो पाई मृतकों की शिनाख्त ; कई घायल उदयपुर रेफर
पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग