हत्या करने से पहले हथियारों के साथ दबोचा बदमाश, दूसरे बदमाश ने जन्मदिन पर किए फायर
मौसी के लड़के से लाया था पिस्टल
शहर में अवैध हथियारों की तस्करी और उनसे वारदात करने वाले बदमाशों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है।
जयपुर। शहर में अवैध हथियारों की तस्करी और उनसे वारदात करने वाले बदमाशों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसके लिए कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ की तरफ से अलग टीम गठित की गई हैं, जो स्पेशल तरीके से गैंग्स और हथियारों के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं। गुरुवार को सीएसटी टीम के दो अलग-अलग पुलिसकर्मियों कांस्टेबल अविनाश और बिशन सिंह ने कार्रवाई कर हथियारों के साथ तीन जनों को पकड़ लिया। इन्होंने पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। डीसीपी क्राइम कुन्दन कंवरिया ने अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी व्यक्ति द्वारा अवैध हथियार के साथ फोटो एवं वीडियो अपलोड कर रखा हो तथा अवैध हथियार रखने वालों की जानकारी हो तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।
सेल्समैन पर थी फायरिंग की तैयारी :
कमिश्नरेट की सीएसटी टीम के कांस्टेबल अविनाश ने गुरुवार को नाहरगढ़ थाना इलाके में ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया, जिनमें से एक बदमाश ने सेल्समैन पर फायरिंग करने के लिए भरतपुर से हथियार खरीदा और उसका शस्त्र पूजन भी कर लिया। इतने में टीम ने दबिश देकर आरोपित उनियारों का रास्ता निवासी राहुल मीणा और उसके साथी राहुल साहू को दबोच लिया। इनके कब्जे से एक देशी कट्टा और आठ जिंदा कारतूस बरामद किए जबकि एक कारतूस को चैक करने के लिए चलाकर खत्म कर दिया। बदमाश देशी कट्टा भरतपुर से पांच हजार में और कारतूस छह हजार रुपए में लेकर आया था। जांच में सामने आया कि आरोपी राहुल मीणा की शराब की दुकान के सेल्समैन विकास से अनबन चल रही थी। उस पर फायर करने के उद्देश्य से अवैध हथियार व कारतूस जिला भरतपुर के गांव बिलोट के निवासी मुनेन्द्र सिंह उर्फ मन्नू से लेकर आया था। खुलासा हुआ है कि सेल्समैन इन्हें तय रेट से ज्यादा दामों में शराब देता था। राहुल के खिलाफ नाहरगढ़ थाने में पूर्व से दो मुकदमे दर्ज हैं।
मौसी के लड़के से लाया था पिस्टल :
सीएसटी के कांस्टेबल बिशन सिंह ने कानोता थाना इलाके में अवैध हथियार के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक पिस्टल बरामद की। उसने दो कारतूस अपने जन्मदिन पर चलाकर फूंक दिए थे। डीसीपी क्राइम कुन्दन कंवरिया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित कृष्ण कुमार शर्मा (25) एआरजी पुरम घाटा रोड कानोता का रहने वाला है। पूछताछ में इसने कबूल किया कि यह अवैध हथियार पिस्टल मेरी मौसी के लड़के जितेश शर्मा उर्फ जीतू निवासी गुर्जर की थड़ी मानसरोवर ने मुझे रखने के लिए दिए थे। अवैध पिस्टल के साथ दो कारतूस थे जिनको 10 मई को मेरे जन्मदिन पर फायर कर दिए थे।

Comment List