कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले, विजन डॉक्यूमेंट 2047 को मिली मंजूरी
उद्देश्य हर गांव तक विकास व रोजगार पहुंचाना
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में राजस्थान के विकास से जुड़े कई अहम निर्णय लिए गए
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में राजस्थान के विकास से जुड़े कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक के बाद उद्योग एवं खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने बताया कि कैबिनेट ने विजन डॉक्यूमेंट 2047 को मंजूरी दी है। यह दस्तावेज़ 13 सेक्टर और 45 विभागों के इनपुट पर आधारित है। इसका उद्देश्य हर गांव तक विकास व रोजगार पहुंचाना और राजस्थान को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाना है।
कैबिनेट ने 10 नवीकरणीय ऊर्जा प्रस्तावों को भी मंजूरी दी, जिनसे 2500 मेगावाट अक्षय ऊर्जा का उत्पादन होगा। पर्यावरण संरक्षण के लिए एक पेड़ काटने पर 5 पेड़ लगाने का प्रावधान किया गया है। साथ ही रोड टैक्स रूल्स में संशोधन, आत्मनिर्भर रोजगार योजना के तहत विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना और जयपुर में टोंक रोड पर वर्ल्ड क्लास कन्वेंशन सेंटर बनाने के फैसले भी लिए गए।
चिकित्सा सुविधाओं को मजबूत करने के लिए नया विधेयक लाया जाएगा और RUHS को एम्स दिल्ली की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। शहरी क्षेत्रों में भूमि आवंटन नीति को मंजूरी, विधानसभा सुरक्षा कर्मियों की पदोन्नति में संशोधन और निष्क्रिय हवाई पट्टियों के उपयोग की नीति भी तय की गई। जनजाति क्षेत्र के उत्थान और मछली की अवैध हत्या पर कठोर प्रावधान जैसे महत्वपूर्ण निर्णय भी कैबिनेट में लिए गए।
मुख्य निर्णय संक्षेप में...
- विजन डॉक्यूमेंट 2047 को मंजूरी
- 2500 मेगावाट अक्षय ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य
- टोंक रोड पर वर्ल्ड क्लास कन्वेंशन सेंटर
- विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना शुरू
- RUHS को एम्स दिल्ली की तर्ज पर विकसित किया जाएगा
- निष्क्रिय हवाई पट्टियों का एयरो स्पोर्ट्स में उपयोग
- भूमि आवंटन नीति को मंजूरी
- जनजाति क्षेत्र के उत्थान पर जोर

Comment List