SI Paper Leak Case: SI बनकर आरपीए में टे निंग ले रहे भाई-बहन गिरफ्तार, पिता फरार

दो दलाल भी दबोच गए

SI Paper Leak Case: SI बनकर आरपीए में टे निंग ले रहे भाई-बहन गिरफ्तार, पिता फरार

कुख्यात अफीम तस्कर पिता भागीरथ ने 20 लाख रुपए में खरीदा था पेपर

जयपुर। स्पेशल आॅपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने एसआई भर्ती परीक्षा-2021 पेपर लीक मामले में रविवार को राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) में ट्रेनिंग ले रहे प्रशिक्षु एसआई भाई-बहन को गिरफ्तार किया है जबकि इनके पिता फरार हैं। उन्हें पकड़ने के लिए टीम दबिश दे रही हैं। इनके साथ ही टीम ने पेपर लीक में शामिल दो दलालों को गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए प्रशिक्षु एसआई दिनेश विश्नोई और उसकी बहन प्रियंका विश्नाई गांव देवदा जालौर के रहने वाले हैं। टीम ने इनके साथ पेपर लीक गिरोह में शामिल बर्खास्त एसआई गोपाल सहारण और डबर मर्डर का आरोपी ओमप्रकाश फौजी को भी पकड़ा है।  एसओजी के एडिशनल एसपी रामसिंह शेखावत के नेतृत्व में एसओजी टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि पेपर लीक सरगना भूपेन्द्र सारण का भाई गोपाल सारण वर्ष 2011 में एसआई भती पेपर में पास हुआ और 2014 में एसआई के तौर पर राजस्थान पुलिस बेड़े में शामिल हुआ। वर्ष 2020 में पाली के बगड़ी थाने का थानाप्रभारी था। उस समय क्रूड ऑयल चोरी मामले में गिरफ्तार हुआ। इसके बाद इसे बर्खास्त कर दिया गया। इसकी जोधपुर जेल में बंद के दौरान पहचान ओमप्रकाश फौजी और अफीम तस्कर भागीरथ से हुई। ओमप्रकाश डबल मर्डर के आरोप में बंद था। इन तीनों ने यहीं से पेपर लीक करने का षड़यंत्र रचा। वर्ष 2021 में यह सभी जेल से बाहर आ गए। दैनिक नवज्योति ने 1 अक्टूबर के अंक में कर दिया था खुलासा।

कार में पढ़वाया पेपर
एसओजी की जांच में खुलासा हुआ कि 14 सितम्बर को प्रियंका ने सीकर रोड स्थित मेरीगोल्ड स्कूल में आए सेंटर पर दी। परीक्षा से पहले प्रियंका के भाई दिनेश को गोपाल सहारण ने फोनकर 200 फीट बाईपास बुलाया और यहां कार में प्रियंका समेत करीब छह जनों को गोपाल ने पेपर पढ़वाया था। पेपर पढ़ने के बाद दिनेश प्रियंका को एग्जाम दिलाने सेंटर लेकर पहुंचा था। एग्जाम में प्रियंका की 132वीं रैंक आई। एसओजी ने दिनेश को बहन को पेपर पढ़ाने में पकड़ा है। दिनेश ने भी 14 सितंबर को एसआई की एग्जाम दी थी। उसकी 99वीं रैंक आई थी। बाकी पिता की भूमिका की जांच की जा रही है। 

Read More सड़क पर सुबह की सैर, फिर नहीं सेहत की खैर!

20 लाख रुपए में खरीदा था पेपर
एडीजी वीके सिंह के अनुसार गोपाल सहारण को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि भागीरथ ने यह पेपर 20 लाख रुपए में खरीदा था। दिनेश ने कबूल किया कि उसे बीकानेर से 13 सितम्बर 2021 को हुई परीक्षा का पेपर मिला था। 

Read More खबर का असर - साल के अंतिम दिन मंगलवार को खुलेंगे नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क और जयपुर चिड़ियाघर

डमी आरोप में गिरफ्तार
एसओजी की जांच में सामने आया कि संतोष निवासी धोरीमन्ना को गिरफ्तार किया है। इससे पहले उसकी एसआई में चयनित हुई बहन मंजू को गिरफ्तार किया था। इन दोनों बहनों की जगह छम्मी ने डमी बनकर परीक्षा दी थी। इसमें मंजू का एसआई में चयन हो गया जबकि संतोष इंटरव्यू में फेल हो गई थी। छमी को एसओजी पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है। 

Read More अस्पताल खुद बीमार, कैसे होगा उपचार !

Post Comment

Comment List

Latest News

शुरू होने से पहले ही एमए एमएससी पर लगा ब्रेक शुरू होने से पहले ही एमए एमएससी पर लगा ब्रेक
विद्यार्थियों को अगले सत्र 2025-26 तक करना होगा इंतजार ।
झारखंड की बेटियों को कैंसर से बचाएगी हेमंत सरकार, मुख्यमंत्री के निर्देश पर योजना का प्रस्ताव तैयार
अपनी उपलब्धियों पर विभाग करेगा सहकार गैलेरी विकसित
साल के अंतिम सोमवार को ताड़केश्वर महादेव मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
विधानसभा का सत्र जनवरी के आखिरी सप्ताह में मंत्रियों की कमेटी राज्यपाल के अभिभाषण को देगी अंतिम रूप
झोटवाड़ा व्यापार मंडल की सांकेतिक भूख हड़ताल
परवन सिंचाई परियोजना की सीएमओ को हर माह भेजनी होगी रिपोर्ट, धीमी गति को लेकर सांसद ने जताई थी नाराजगी