जनता की समस्याओं का हो रहा समाधान : शहरी सेवा शिविर बन रहे राहत के केन्द्र, ढाई हजार से अधिक प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण

जन्म-मृत्यु व विवाह पंजीयन के 175 आवेदन प्राप्त

जनता की समस्याओं का हो रहा समाधान : शहरी सेवा शिविर बन रहे राहत के केन्द्र, ढाई हजार से अधिक प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण

जनआधार के 20 प्रकरण, सफाई संबंधी शिकायतों के 20 प्रकरण, नाम हस्तान्तरण के 11 प्रकरण, स्ट्रीट लाईट के 9 प्रकरण, घर-घर कचरा संग्रहण के 14 प्रकरण, फ्री होल्ड पट्टे के 10 प्रकरण और सीवर लाईन मरम्मत के 7 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।  

जयपुर। आमजन को राहत प्रदान करने के लिए लगाए जा रहे शहरी सेवा शिविरों में लोगों को तत्काल राहत मिल रही है। जयपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम जयपुर ग्रेटर और हैरिटेज में मंगलवार को आयोजित शिविरों में ढाई हजार से अधिक प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जेडीए आयुक्त आनंदी ने बताया कि नागरिक सेवा केन्द्र में आयोजित शिविर में 132 आवेदनों का निस्तारण किया गया। शिविर में जोन 5 में6 पट्टे, 7 नाम हस्तांतरण, 3 उपविभाजन/पुर्नगठन, जोन 6 में 9 पट्टे, 1 उपविभाजन/पुर्नगठन व जोन 12 में 105 पट्टे और एक नाम हस्तांतरण के प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इसी प्रकार नगर निगम जयपुर ग्रेटर के वार्ड संख्या 135, 136, 137, 140, 141, 143, 144, 145 व 146 का शिविर मालवीय नगर जोन के सामुदायिक केन्द्र 80 फीट रोड महेश नगर में लगा। निगम ग्रेटर आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने बताया कि शिविर में जन्म-मृत्यु व विवाह पंजीयन के 175 आवेदन प्राप्त हुए, जिन्हें प्रमाण पत्र तत्काल जारी किए गए। जनआधार के 20 प्रकरण, सफाई संबंधी शिकायतों के 20 प्रकरण, नाम हस्तान्तरण के 11 प्रकरण, स्ट्रीट लाईट के 9 प्रकरण, घर-घर कचरा संग्रहण के 14 प्रकरण, फ्री होल्ड पट्टे के 10 प्रकरण और सीवर लाईन मरम्मत के 7 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।  

नगर निगम जयपुर हैरिटेज में दो स्थानों पर शिविर लगाए गए। इसमें हवामहल जोन के वार्ड 10 से 12 तक का शिविर आमेर रोड परशुराम द्वारा में लगाया गया, जबकि आदर्श नगर जोन के वार्ड 85 से 89 तक के लोगों के लिए शिविर संजय बाजार सामुदायिक केन्द्र में लगाया गया। दोनों शिविर में करीब 2500 से अधिक लोगों ने अपनी समस्या का निस्तारण कराया। आदर्श नगर जोन उपायुक्त राजेंद्र सिंह और हवामहल आमेर जोन उपायुक्त सीमा चौधरी ने शिविर में जनसुनवाई भी की।

आज यहां लगेंगे शिविर
सिविल लाइन जोन के हरिपुरा शांति नगर स्थित अटल सेवा सामुदायिक केन्द्र में वार्ड 38 से 41 के लोगों के लिए शिविर लगाया जाएगा। सांगानेर जोन के वार्ड संख्या 95, 97, 98, 99, 100, 101, 102, 103 व श्रीराम की नांगल, लक्ष्मीपुरा उर्फ  नाटनीवाला, बीलवां कला, प्रहलादपुरा, आशावाला, बाढ़ श्योपुर, जयसिंहपुरा बास बीलवां, सुखदेवपुरा उर्फ नोहरा, खेडी गोकुलपुरा, बक्सावाला, ग्वार ब्राहम्णान, श्योसिंहपुरा उर्फ  कल्लावाला, बडी का बास, खुसर, मुरलीपुरा उर्फ  मिश्रा का बाढ़, रामपुरा उर्फ  कंवरपुरा, सुखदेवपुरा उर्फ  नाटानीवाला, मोहनपुरा खेतापुरा, दादिया का शिविर अजय पार्क प्रताप नगर सांगानेर में लगेगा। इसी प्रकार जेडीए के पीआरएन उत्तर प्रथम व द्वितीय जोन का शिविर 8, 9 व 10 अक्टूबरको चित्रकूट स्टेडियम स्थित जोन कार्यालय में लगाया जाएगा। 

Post Comment

Comment List

Latest News

सैकड़ों मील दूर से आता था नशे का जखीरा : मणिपुर और झारखण्ड से सप्लाई करने वाले तस्कर गिरफ्तार,  21 किलो अफीम बरामद सैकड़ों मील दूर से आता था नशे का जखीरा : मणिपुर और झारखण्ड से सप्लाई करने वाले तस्कर गिरफ्तार,  21 किलो अफीम बरामद
खुलासा हुआ कि तस्कर हर ट्रिप में राजस्थान से मणिपुर की तरफ  जाते समय असम का नंबर प्लेट गाड़ी पर...
हेमंत सोरेन एमपी-एमएलए कोर्ट के सामने हुए पेश
इजरायल से भारत को 40 हजार लाइट मशीन गनों की आपूर्ति शीघ्र 
डीके शिवकुमार दिल्ली पुलिस की ओर से भेजे गए समन पर हैरान, ईओडब्ल्यू कार्रवाई पर उठाए सवाल
‘डिजाइन थिंकिंग, क्रिटिकल थिंकिंग और इनोवेशन’ पर इंटरनेशनल वर्कशॉप : विशेषज्ञों ने लिया भाग, एआई आधारित कौशल विकास की आवश्यकता पर दिया बल 
अमेरिका में घर में लगी आग : भारतीय छात्रा की मौत, स्नातकोत्तर की कर रही थी पढ़ाई 
ग्लोबल एनर्जी लीडर्स समिट : हीरालाल नागर ने रखा प्रदेश के एनर्जी सेक्टर के विकास का रोडमैप, कहा- नवीकरणीय एवं सौर ऊर्जा की उपलब्धि है मिसाल