मादक तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान : जब्त मादक पदार्थ एवं मेडिकेटेड ड्रग की 54.64 करोड़ रुपए है कीमत, 122 इनामी सहित 1393 तस्कर गिरफ्तार
16489.52 किग्रा मादक पदार्थ सहित 4 लाख 16 हजार 279 प्रतिबंधित मेडिकेटेड ड्रग जब्त
इसके साथ ही मादक पदार्थों की तस्करी की तैयारी करने वाले 12 अपराधियों को धारा 30 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया।
जयपुर। प्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के लिए 3 जनवरी से 31 जनवरी तक विशेष अभियान चलाया गया। डीजीपी उत्कल रंजन साहू ने बताया कि इस विशेष अभियान में 1210 प्रकरण दर्ज कर 122 इनामी सहित 1393 तस्करों को गिरफ्तार कर 54.64 करोड़ रुपए कीमत के मादक पदार्थ एवं मेडिकेटेड ड्रग जब्त की हैं। तस्करी से अर्जित अवैध संपत्ति की जब्ती के लिए 23 तस्करों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 एफ के तहत कार्रवाई की, वहीं तस्करों की निरुद्धगी के लिए एनएसएए पिट एनडीपीएस एवं राजभाषा के तहत 56 इस्तगासे भी दायर किए। डीजीपी साहू के मीडिया के जानकारी देने के दौरान एडीजी क्राइम दिनेश एमएनए, आईजी क्राइम प्रफुल्ल कुमार एवं एसपी एससीआरबी एवं साइबर अपराध शांतनु कुमार उपस्थित रहे।
कितना क्या जब्त किया
डीजीपी साहू ने बताया कि अभियान में 40.42 किलोग्राम अफीम, 12.91 किलोग्राम अफीम का दूध, 2.405 किलोग्राम एमडी ड्रग, 3262.417 किलोग्राम गांजा व 180.68 किलोग्राम गांजे के पौधे, 2.32 किलोग्राम चरस, 12378.69 किलोग्राम डोडापोस्त व 547.401 किलोग्राम डोडापोस्त, अफीम के पौधे, 2.111 किलोग्राम ब्राउन शुगर, 4.63 किलोग्राम स्मैक, 73.613 किलोग्राम अन्य साइकोट्राफिक पदार्थ एवं 694 ग्राम हेरोइन सहित कुल 16489.52 किलोग्राम मादक पदार्थ तथा 4 लाख 16 हजार 279 प्रतिबंधित औषधी टेबलेटए कैप्सूल तथा सिरप जब्त की गई। जब्त मादक पदार्थ एवं मेडिकेटेड ड्रग की अनुमानित कीमत करीब 54 करोड़ 64 लाख रुपए है।
इनामी-वांछित अपराधी
अभियान में वांछित 122 इनामी अपराधियों सहित एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज प्रकरणों में वांछित 563 अपराधियों एवं मादक पदार्थों से संबंधित प्रकरणों में स्थाई वारंटी, भगोड़े अपराधी, उद्घोषित अपराधी व गिरफ्तारी वारंट में वांछित 225 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया हैं। मादक पदार्थ के परिवहन, वितरण एवं भण्डारण से जुड़े अपराधियों को शरण देने एवं फाइनेंस करने वाले छह अपराधियों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 27ए में गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही मादक पदार्थों की तस्करी की तैयारी करने वाले 12 अपराधियों को धारा 30 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया।
Comment List