गोविंद देव जी मंदिर में बसंत पंचमी पर पाटोत्सव, श्रद्धा से होंगे विशेष दर्शन
भव्य सजावट की गई
ठिकाना मंदिर श्री गोविंद देव जी महाराज में बसंत पंचमी पर पाटोत्सव (पट्टाभिषेक) भव्य आयोजन के साथ मनाया जाएगा। मंदिर में धूप आरती, श्रृंगार आरती, मां सरस्वती पूजन और राजभोग झांकी का आयोजन होगा। ठाकुरजी को केसरिया पोशाक और पुष्पों से श्रृंगार किया जाएगा। प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर कीमती सामान व संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क रहने की अपील की।
जयपुर। ठिकाना मंदिर श्री गोविंद देव जी महाराज, श्री गोविंद धाम में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर ठाकुर श्री गोविंद देव जी का पाटोत्सव (पट्टाभिषेक) श्रद्धा एवं वैदिक विधि-विधान के साथ मनाया जाएगा। पाटोत्सव को लेकर मंदिर परिसर में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया और भव्य सजावट की गई।
मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में धूप झांकी खुलते ही वेद मंत्रों के साथ अधिवास पूजन होगा। इसके बाद शंख, घंटा और घड़ियाल की मधुर ध्वनि के बीच धूप आरती संपन्न होगी। श्रृंगार आरती के उपरांत ठाकुर श्रीजी के समक्ष ज्ञान की देवी मां सरस्वती का पूजन किया जाएगा। राजभोग झांकी में छप्पन प्रकार के भोग अर्पित किए जाएंगे। ठाकुरजी को केसरिया रंग की पोशाक धारण कराई जाएगी और पीले पुष्पों से अलौकिक श्रृंगार होगा। केसरिया खीर सहित विशेष व्यंजनों का भोग अर्पण किया जाएगा।
मंदिर सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि माध्व-गौड़ीय परंपरा के अनुसार बसंत पंचमी पर पाटोत्सव मनाया जाता है। इस अवसर पर गोमाटीला पर श्रील रूप गोस्वामी जी द्वारा ठाकुर श्री गोविंद देव जी के प्राकट्य अभिषेक के भाव से दर्शन होंगे और विशेष बसंती झांकी सजाई जाएगी।
मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से सुरक्षा की दृष्टि से कीमती सामान, बड़े बैग व भारी वस्तुएं न लाने तथा संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत सूचना देने की अपील की है।

Comment List