टोंक रोड और नॉलेज सिटी का जेडीसी ने किया निरीक्षण : सेक्टर सड़कों का किया अवलोकन, हुए भूमि समर्पण कराने के दिए निर्देश
ग्रेटर जगतपुरा के सुनियोजित विकास के लिए महल रोड पर जोन 14 क्षेत्र में लैण्ड पूलिंग योजना विकसित करने की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए।
जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त सिद्धार्थ महाजन ने महल रोड, टोंक रोड एवं नॉलेज सिटी का दौरा करते हुए रामचंद्रपुरा, विधानी के आस-पास क्षेत्र के सुनियोजित विकास के लिए महल रोड पर व जोन 14 क्षेत्र में लैण्ड पूलिंग योजना में किए जा रहे कार्यों का बुधवार को निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने महल रोड और टोंक रोड को लिंक करने वाली सेक्टर सड़कों का भी अवलोकन किया । आयुक्त महाजन ने महल रोड रोड पर सेंट्रल स्पाइन के निरीक्षण के दौरान जिन काश्तकारों-खातेदारों ने भूमि समर्पित नहीं की है, उनसे समझाइश करते हुए भूमि समर्पण कराने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही कुछ काश्तकारों-खातेदारों के प्रकरण कोर्ट में लंबित है, उन प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के लिए खातेदारों से समझाइश के साथ ही कोर्ट में पुख्ता पैरवी कराने के निर्देश दिए। ग्रेटर जगतपुरा के सुनियोजित विकास के लिए महल रोड पर जोन 14 क्षेत्र में लैण्ड पूलिंग योजना विकसित करने की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए। महाजन ने कहा कि सेक्टर सड़कों के विकास में किसी भी प्रकार की आ रही बाधाओं का समय पर निस्तारण कर निर्माण कराया जाए।

Comment List